Abhishek Sharma Century: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज फॉर्म में लौट आए हैं. जी हां, पंजाब किंग्स के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रही है. इस दौरान अभिषेक शर्मा ने तो मानो कमाल ही कर दिखाया और सिर्फ 40 गेंदों में ही अपने आईपीएल करियर की पहला शतक लगा दिया है.
अभिषेक शर्मा ने लगाया पहला आईपीएल शतक
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में पहले अभिषेक ने 22 गेंदों में अर्धशतक लगाया और फिर उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों पर शतक ठोक दिया. अपने शतक के दौरान अभिषेक ने 6 छक्के और 11 चौके लगाए. उनकी इस शानदार शतकीय पारी को हर किसी ने स्टैंडिंग ओवेशन देकर सम्मानित किया.
किसके नाम है सबसे तेज IPL शतक
IPL 2025 में अभिषेक शर्मा ने सिर्प 40 गेंदों पर शतक ठोक दिया है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि आईपीएल में सबसे तेज शतक किस खिलाड़ी के नाम पर दर्ज है. आपको बता दें, वो कोई और नहीं बल्कि यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल हैं. गेल ने सिर्फ 30 गेंदों पर शतक लगाया है और फास्टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज है. बताते चलें, अभिषेक IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 6वें नंबर पर आ गए हैं.
अभिषेक और हेड ने बनाई पार्टनरशिप
पंजाब किंग्स के दिए 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 171 रन जोड़ लिए. वैसे तो हेड और अभिषेक ने इससे पहले भी कई बार ऐसी बड़ी-बड़ी पार्टनरशिप की हैं, लेकिन ये साझेदारी काफी अहम है, क्योंकि पिछले कुछ मैचों से लगातार ये बल्लेबाज फ्लॉप हो रहे थे. ऐसे में उनके बल्ले से इस तरह की पारी का आना वाकई सराहनीय है.
ये भी पढ़ें : क्रिस गेल को भूल जाइए, आईपीएल के नए सिक्सर किंग हैं निकोलस पूरन, IPL 2025 के 6 मैचों में लगा चुके हैं इतने छक्के
ये भी पढ़ें- Shardul Thakur: T20 क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, लिस्ट में इन भारतीय गेंदबाजों का नाम
ये भी पढ़ें- अब KKR का पूर्व खिलाड़ी PSL 2025 से हुआ बाहर, कराची किंग्स को लगा बड़ा झटका
ये भी पढ़ें- Mitchell Marsh: गुजरात टाइटंस के खिलाफ नहीं खेल रहे एलएसजी के खतरनाक ओपनर मिशेल मार्श, सामने आई बड़ी वजह