Abhishek Sharma Century: पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया. इस युवा बल्लेबाज ने सेंचुरी सेलिब्रेट करते हुए पैंट की जेब से एक सफेद कलर का पेपर दिखाया. अगर आपको स्क्रीन पर साफ नहीं दिख पाया कि वह आखिर क्या लिखकर लाए थे. तो आइए हम आपको बताते हैं कि अभिषेक ने अपने पहले आईपीएल शतक का क्रेडिट किसे दिया है और वह उस पन्ने में क्या लिखकर लाए थे...
अभिषेक शर्मा सफेद पन्ने में क्या लिखकर लाए थे?
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 40 गेंदों में शतक लगाया. ये अभिषेक के करियर का पहला आईपीएल शतक रहा. मगर, सेंचुरी पूरी करने के बाद सेलिब्रेशन के लिए उन्होंने अपनी जेब से एक सफेद रंग का पन्ना निकाला और उसकी तरफ इशारा करने लगे. मानो वो कह रहे हो कि सब लोग इसे देखो... इसके बाद से हर तरफ हलचल मच गई ये जानने के लिए कि आखिर अभिषेक इस पन्ने पर क्या लिखकर लाए थे?
आपको बता दें, अभिषेक जिस सफेद पन्ने को दिखा रहे थे उसमें लिखा था- This One is For Orange Army... यानि उन्होंने अपनी सेंचुरी का क्रेडिट अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को दिया.
केएल राहुल को छोड़ा पीछे
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में पहले अभिषेक ने 22 गेंदों में अर्धशतक लगाया और फिर उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों पर शतक ठोक दिया. इस मैच में अभिषेक ने 55 गेंदों पर 14 चौकों और 10 छक्कों से सजी 141 रनों की कमाल की पारी खेली. इसी के साथ अभिषेक आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा इंडिविजुल स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले आईपीएल में हाईएस्ट इंडिविजुल स्कोर केएल राहुल के नाम दर्ज था, जिन्होंने 132 रनों का था. अब अभिषेक ने राहुल को पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma Century: अभिषेक शर्मा ने सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ दिया अपना पहला आईपीएल शतक
ये भी पढ़ें- क्रिस गेल को भूल जाइए, आईपीएल के नए सिक्सर किंग हैं निकोलस पूरन, IPL 2025 के 6 मैचों में लगा चुके हैं इतने छक्के
ये भी पढ़ें- Abhishek Sharma Century: अभिषेक शर्मा ने सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ दिया अपना पहला आईपीएल शतक
ये भी पढ़ें- LSG जीत गई लेकिन ऋषभ पंत रन कब बनाएंगे? लगातार 5 वीं पारी में हुए फ्लॉप