LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 26वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एलएसजी और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मैच लखनऊ के लिए शानदार रहा.टीम ने 6 विकेट से मैच को जीता. एलएसजी की जो सबसे बड़ी चिंता है वो इस मैच में भी बरकरार रही. टीम के कप्तान ऋषभ पंत इस मैच में भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.
फ्लॉप रहे ऋषभ पंत
मिशेल मार्श की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत गुजरात के खिलाफ एलएसजी के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए आए थे. ऐसा लगा था कि पावरप्ले का फायदा उठाकर पंत फॉर्म में वापसी कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने टी 20 फॉर्मेट के मुताबिक बेहद धीमी और थकाऊ पारी खेली. पंत 18 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी ने एलएसजी की सिरदर्दी को बरकरार रखा है.
लगातार 5वीं पारी में फ्लॉप
ऋषभ पंत को मेगा ऑक्शन में एलएसजी ने 27 करोड़ की बड़ी कीमत देकर खरीदा था. टीम को उम्मीद थी कि पंत अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से उसे ऊंचाई पर ले जाएंगे. दूसरे खिलाड़ियों की बदौलत टीम तो जीत रही है लेकिन पंत की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही है. वे 6 मैच की 5 पारी में बैटिंग के लिए उतरे हैं और महज 40 रन बना सके हैं. अब 27 करोड़ का दबाव है या क्या ये तो पंत बता पाएंगे लेकिन उनकी फॉर्म ने टीम की सिरदर्दी को बढ़ा दिया है.
LSG vs GT: ऐसा रहा मैच
लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. गुजरात के लिए गिल और सुदर्शन ने मजबूत शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े. लेकिन इनके बाद कोई भी बल्लेबाज नहीं चला और टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बना सकी. गिल ने 60 और सुदर्शन ने 56 रन बनाए. लखनऊ ने मार्कराम 58 और पूरन 61 के दम पर 19.3 ओवर में 4 विकेट पर 186 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया.
ये भी पढ़ें- Shardul Thakur: T20 क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, लिस्ट में इन भारतीय गेंदबाजों का नाम
ये भी पढ़ें- अब KKR का पूर्व खिलाड़ी PSL 2025 से हुआ बाहर, कराची किंग्स को लगा बड़ा झटका
ये भी पढ़ें- Mitchell Marsh: गुजरात टाइटंस के खिलाफ नहीं खेल रहे एलएसजी के खतरनाक ओपनर मिशेल मार्श, सामने आई बड़ी वजह
ये भी पढ़ें- IPL 2025: सीएसके के लिए बोझ बन चुके हैं रविंद्र जडेजा? आईपीएल 2025 में गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम