/newsnation/media/media_files/2025/04/12/MyaJLpEWoR34giLVacXa.jpg)
Abhishek Sharma: 'मैंने ऐसी पारी नहीं देखी', अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी का दिवाना हुआ ये दिग्गज बल्लेबाज (X)
Abhishek Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 27वें मैच में अभिषेक शर्मा ने एक ऐसी पारी खेली जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. इस विस्फोटक पारी के दम पर अभिषेक ने न सिर्फ आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय के द्वारा बनाए सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया बल्कि हैदराबाद के लगातार 4 हार के क्रम को भी तोड़ा.
अभिषेक का रिकॉर्ड शतक
हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे अभिषेक शर्मा अभी तक सीजन में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे. लेकिन इस मैच में पहली ही गेंद से उनके अंदाज बिल्कुल अलग थे. महज 40 गेंद में शतक पूरा करने वाले अभिषेक ने ये नहीं देखा कि सामने कौन सा गेंदबाज है. गेंद अमूमन बाउंड्री के पास ही दिखती थी. 55 गेंदों की अपनी पारी में 10 छक्के और 14 चौके की मदद से अभिषेक ने 141 रन की पारी खेली. आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय टी 20 में किसी भारतीय द्वारा ये सबसे बड़ी पारी है. इस पारी को जिसने भी देखा लंबे समय तक याद रखेगा.
मैंने ऐसा पारी नहीं देखी
अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी जिसने भी देखी प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक सका. मैच के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अभिषेक की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मैंने ऐसी बेहतरीन पारी अबतक नहीं देखी है.' बता दें कि अभिषेक जब आउट होकर लौट रहे थे तो श्रेयस ने दौड़ते हुए आकर उन्हें बधाई भी दी थी.
Shreyas Iyer said "This is one of the best innings I have seen". [Talking about Abhishek] pic.twitter.com/ZNaH5TFxz6
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 12, 2025
SRH vs PBKS: ऐसा रहा मैच
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था. श्रेयस अय्यर के 82, प्रभसिमरन के 42, प्रियांश के 36 और स्टायनिस के 34 रन की मदद से पंजाब ने 6 विकेट पर 245 रन बनाए थे. अभिषेक के 141 और हेड 66 रन की मदद से हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 2 विकेट पर 247 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया.
ये भी पढ़ें- क्रिस गेल को भूल जाइए, आईपीएल के नए सिक्सर किंग हैं निकोलस पूरन, IPL 2025 के 6 मैचों में लगा चुके हैं इतने छक्के
ये भी पढ़ें- Abhishek Sharma Century: अभिषेक शर्मा ने सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ दिया अपना पहला आईपीएल शतक
ये भी पढ़ें- LSG जीत गई लेकिन ऋषभ पंत रन कब बनाएंगे? लगातार 5 वीं पारी में हुए फ्लॉप
ये भी पढ़ें- PBKS का ये खिलाड़ी टीम इंडिया में खा सकता है अभिषेक शर्मा की जगह, धुआंधार शतक के बाद 13 गेंदों में ठोक दिए 36 रन