/newsnation/media/media_files/2025/04/13/jRvETfiZ26jUbzI5DHMK.jpg)
Yusuf Pathan: इरफान पठान के बाद मुश्किल में पड़े यूसुफ पठान, आखिर ये तस्वीर पोस्टर करना क्यों पड़ गया भारी? (X)
Yusuf Pathan: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से ठीक पहले इरफान पठान चर्चा में आए थे. इसकी वजह थी बीसीसीआई द्वारा उन्हें आईपीएल की कमेंट्री पैनल से हटाया जाना. इरफान पर खिलाड़ियों ने कमेंट्री के दौरान पक्षपात का आरोप लगाया था. इसी वजह से उन्हें कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया.अब इरफान पठान के बड़े भाई और सांसद यूसुफ पठान चर्चा में आ गए हैं.
तस्वीर पोस्ट करना पड़ा भारी
यूसुफ पठान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में वे चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में पठान ने लिखा है, 'खुशनुमा दोपहर, अच्छी चाय और शांत माहौल… अच्छे पल का आनंद लेते हुए.' पठान द्वारा इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाना उनके लिए मुसीबत बन गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि तस्वीर पोस्ट करना कैसे भारी पड़ गया और क्यों उनकी आलोचना हो रही है.
Meet shameless TMC MP Yusuf Pathan @iamyusufpathan relaxing amidst violence in #Murshidabad, Bengal.
— Gaurav 🇮🇳 (@IamGMishra) April 13, 2025
Three Hindus have died in violence.
Shame on @MamataOfficialpic.twitter.com/JLz6Q29cGl
ये है पूरा मामला
क्रिकेट से संन्यास के बाद यूसुफ पठान ने राजनीति की तरफ रुख किया है. 2024 के लोकसभा चुनाव में वे पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. हाल में केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन कानून बनाया है. बंगाल के मुर्शिदाबाद में इसका विरोध हो रहा है और धार्मिक उन्माद और हिंसा भी देखने को मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुर्शिदाबाद में विरोध प्रदर्शन के दौरान अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. वहां स्थिति अभी असामान्य है. बहरामपुर मुर्शिदाबाद का हेड क्वार्टर है. ऐसे में वहां की स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जगह यूसुफ का अपनी चाय वाली तस्वीर पोस्ट करना लोगों को रास नहीं आया है औक उसका विरोध हो रहा है.
रोम के राजा से हुई तुलना
यूसुफ पठान की तस्वीर पर राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा भी विरोध दर्ज कराया जा रहा है. यूजर्स ने यूसुफ की तुलना रोम के राजा नीरो से की है, जिसे लेकर एक कहावत प्रसिद्ध है कि जब रोम जल रहा था, तब नीरो बंसी बजा रहा था.
ये भी पढ़ें- Abhishek Sharma: 'मैंने ऐसी पारी नहीं देखी', अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी का दीवाना हुआ ये दिग्गज बल्लेबाज
ये भी पढ़ें- Abhishek Sharma ने इसे दिया पहले IPL शतक का क्रेडिट, सफेद पन्ने में लिखकर लाए थे दिल की बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us