IPL 2025: आईपीएल 2025 में लगातार 5 मैच हार चुकी चेन्नई सुपर किंग्स अपना अगला मुकाबला 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने वाली है. एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK हर हाल में अगले मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी, लेकिन उनके सामने एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसे अगर वक्त रहते आउट नहीं किया. तो वह देखते ही देखते मैच का रुख अपनी ओर कर लेता है.
तूफानी अंदाज में खेल रहा LSG का 'स्टार'
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के एक खिलाड़ी ने अपने नाम का डंका बजा रखा है, जिसका नाम है निकोलस पूरन. जी हां,ऑरेन्ज कैप होल्डर पूरन ने इस सीजन अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें 215.43 की स्ट्राइक रेट और 69.80 के औसत से 349 रन बनाए हैं. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी को रोकना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आसान नहीं होगा.
CSK को रहना होगा इसके लिए तैयार
वैसे तो लखनऊ सुपर जायंट्स के पास कई मैच विनर खिलाड़ी हैं, लेकिन इस वक्त जो अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से विपक्षी टीम को परेशान कर रहे हैं, वो निकोलस पूरन हैं. ऐसे में अब यदि अगले मैच में एमएस धोनी को जीत दर्ज करनी है, तो हर हाल में पूरन के खिलाफ स्पेशल प्लान बनाकर आना होगा. वरना, इस खिलाड़ी ने ये साबित किया है कि वह मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति से भी मैच निकालकर अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं.
लगातार 5 मैच हारकर आ रही है चेन्नई सुपर किंग्स
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है. सीजन का पहला मैच जीतने के बाद से ही ये टीम लगातार हार रही है. जी हां, चेन्नई लगातार 5 मैच हार चुकी है और अब यदि वह जल्द ही जीत की पटरी पर नहीं लौटती है, तो उसके लिए प्लेऑफ तक पहुंचना नामुमकिन हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: रोहित शर्मा और क्रिस गेल भी नहीं कर पाए T20 में ये कारनामा जो विराट कोहली ने कर दिया, बने दुनिया के दूसरे खिलाड़ी
ये भी पढ़ें- RR vs RCB: 'खुद से गलती हुई तो चुपचाप खड़े हो गए, युवाओं पर चिल्लाते हैं', विराट कोहली पर भड़के फैंस
ये भी पढ़ें- RR vs RCB: विराट कोहली-फिल साल्ट और पडिक्कल की शानदार पारी, बेंगलुरु ने राजस्थान को उसी के घर में 9 विकेट से हराया
ये भी पढ़ें- Rajasthan Royals: जोस बटलर के जाने के बाद राजस्थान को इन 2 बल्लेबाजों से थी उम्मीद, IPL 2025 में लगातार कर रहे निराश