IPL 2025: Devdutt Padikkal का बड़ा कारनामा, RCB के लिए ऐसा करने वाले बने सिर्फ दूसरे 'भारतीय'

Devdutt Padikkal Record: स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Devdutt Padikkal Record

Devdutt Padikkal Record Photograph: (social media)

Devdutt Padikkal Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को उनके घर पर हराकर 9 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ ही RCB अंक तालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है. इस मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. आइए आपको पडिक्कल के इस बड़े रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

Advertisment

देवदत्त ने RCB के लिए पूरे किए 1000 रन

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मैच में देवदत्त पडिक्कल ने 28 गेंदों पर 40* रन की शानदार पारी खेली. इसी के साथ पडिक्कल ने आरसीबी के लिए 1000 रन भी पूरे कर लिए. 24 साल के देवदत्त पडिक्कल RCB के लिए 1000 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

आपको बता दें, देवदत्त पडिक्कल 2019 से 2021 तक RCB में रहे. फिर IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से आरसीबी ने एक बार फिर पडिक्कल को खरीदकर अपने साथ जोड़ा और अब वह बोल्ड आर्मी के लिए रन बना रहे हैं.

देवदत्त पडिक्कल के IPL रिकॉर्ड

देवदत्त पडिक्कल ने IPL में अब तक कुल 70 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 124.20 की स्ट्राइक रेट और 25.04 के औसत से 1678 रन बनाए हैं. इस दौरान पडिक्कल ने 1 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं.

टॉप-3 में पहुंची RCB

IPL 2025 में रॉयल चैलेजंर्स बेंगलुरु अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है. बेंगलुरु ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें 4 मैच जीते हैं और 2 में हार का सामना किया है. गौर करने वाली बात ये है कि आरसीबी सारे अवे मैच जीत रही है और 2 मैच जो उसने हारे हैं, वो अपने घरेलू मैदान यानि चिन्नास्वामी स्टेडियम में हारे हैं. अब RCB अपना अगला मैच 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने वाली है.

ये भी पढ़ें: RR vs RCB: 'खुद से गलती हुई तो चुपचाप खड़े हो गए, युवाओं पर चिल्लाते हैं', विराट कोहली पर भड़के फैंस

ये भी पढ़ें-  Rajasthan Royals: जोस बटलर के जाने के बाद राजस्थान को इन 2 बल्लेबाजों से थी उम्मीद, IPL 2025 में लगातार कर रहे निराश

ये भी पढ़ें-  Abhishek Sharma: 'मैंने ऐसी पारी नहीं देखी', अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी का दीवाना हुआ ये दिग्गज बल्लेबाज

ये भी पढ़ें-  Abhishek Sharma ने इसे दिया पहले IPL शतक का क्रेडिट, सफेद पन्ने में लिखकर लाए थे दिल की बात

      
Advertisment