/newsnation/media/media_files/2025/04/13/FBxWdWw7IzKTTu4gnOa1.jpg)
Rohit sharma become first indian batsman Photograph: (social media)
Rohit Sharma Record: IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में एक बार फिर रोहित शर्मा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और सस्ते में ही विकेट गंवा बैठे. लेकिन अपनी छोटी सी पारी के दौरान हिटमैन ने एक सिक्स लगाया, जिससे उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 50 सिक्स
अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले मैच में रोहित ने 12 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का लगाया. इसी के साथ रोहित आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ 50 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के एमएस धोनी को पीछे छोड़ा है. MSD ने RCB के खिलाफ अब तक 49 सिक्स लगाए हैं. वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली और केएल राहुल का नाम है. केएल ने RCB के खिलाफ 43 सिक्स लगाए हैं, तो वहीं विराट ने CSK के खिलाफ 43 छक्के लगाए हैं.
लगातार फ्लॉप हो रहे हैं हिटमैन
IPL 2025 में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश ही दिख रहा है. अब तक इस सीजन हिटमैन ने 5 मुकाबले खेले हैं और एक भी मैच उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई. जी हां, 5 पारियों में रोहित महज 56 रन बना पाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह बिना खाता खोले जीरो पर आउट हुए, गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 13, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 9 और दिल्ली के खिलाफ उनके बल्ले से 18 रन निकले हैं.
Rohit Sharma के IPL रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक 262 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 131.19 की स्ट्राइक रेट और 29.32 के औसत से 6684 रन बनाए हैं. इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 2 शतक और 43 अर्धशतक आए हैं. वहीं, बाउंड्रीज की बात करें, तो उन्होंने 283 छक्के और 605 चौके लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्या Virat Kohli की तबीयत ठीक है? RR vs RCB मैच के बीच दिखा अजीब नजारा, वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़ें:DC vs MI: अक्षर पटेल की असाधारण फिल्डिंग, छक्के के लिए जा रही गेंद को रोका, देखें वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें:IPL 2025: CSK के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकता है LSG का ये खिलाड़ी, देखते ही देखते मुंह से छीन लेता है जीत