LSG vs CSK: पूरन का बल्ला बोलेगा या कॉनवे दिखाएंगे कमाल? ये 3 खिलाड़ी इस मैच में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन

LSG vs CSK:आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा है। इस मैच मे निकोलस पूरन, एडेन मार्करम और डेवोन कॉनवे जैसे स्टार बल्लेबाजों बड़ी पारी खेल सकते हैं और अपनी टीम के जीत में अहम रोल अदा कर सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
LSG vs CSK  ipl 2025 These 3 players can score the most runs in this match

LSG vs CSK: पूरन का बल्ला बोलेगा या कॉनवे दिखाएंगे कमाल? ये 3 खिलाड़ी इस मैच में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन Photograph: (ANI)


LSG vs CSk:आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह सीजन चेन्नई के लिए अब तक कुछ खास नहीं रहा है, वहीं लखनऊ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. पिछले तीन मुकाबलों में जीत दर्ज करके LSG का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. ऐसे में आज के मुकाबले में दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. आइए जानें तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे मे जो आज के मैच में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं और अपनी टीम के जीत के हीरो हो सकते हैं. 

Advertisment

निकोलस पूरन 

एलएसजी के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. अब तक खेले 6 मैचों में उन्होंने 69.80 की औसत से 349 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट  215.43 का है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने सिर्फ 34 गेंदों पर 61 रन बना दिए थे. उनकी इस आतिशी पारी में 7 छक्के शामिल थे. IPL 2025 में अब तक पूरन 4 अर्धशतक लगा चुके हैं और हर मैच में टीम को ठोस शुरुआत दिला रहे हैं. इस मैच मे भी लखनऊ की जीत की सबसे बड़ी उम्मीद पूरन ही हों सकते हैं.

एडेन मार्करम

एलएसजी की टॅाप आर्डर की रीढ़ माने जा रहे एडेन मार्करम भी इस सीजन में अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने 6 मैचों में 33.66 की औसत से 202 रन बनाए हैं. गुजरात के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 31 गेंदों पर 58 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. उनका स्ट्राइक रेट 153.03 रहा है. मार्करम ने अब तक दो फिफ्टी लगाई हैं और जब-जब टीम को जरूरत पड़ी, उन्होंने मोर्चा संभाला है.

चेन्नई को कॉनवे से है आस

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ बाहर हैं और ऐसे में ओपनर डेवोन कॉनवे पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. कॉनवे ने अब तक 3 मैचों में 94 रन बनाए हैं. एक मैच में उन्होंने 49 गेंदों पर 69 रन की शानदार पारी खेली थी, लेकिन बाकी मुकाबलों में वो लय में नजर नहीं आए. कोलकाता के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए थे और पंजाब के खिलाफ रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. चेन्नई को अगर जीत चाहिए, तो कॉनवे को टिककर खेलना होगा.

ये मुकाबला सिर्फ दो टीमों के बीच नहीं, बल्कि इन तीन सितारों की बल्ले की जंग भी है. अब देखना ये है कि किसके बल्ले से रन निकलते हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: क्या आईपीएल नियम का उल्लंघन कर रहे थे हार्दिक पांड्या? DC vs MI मैच में अंपायर ने क्यों चेक किया बैट

यह भी पढ़ें:  DC vs MI: इधर Live मैच में आपस में भिड़ गए जसप्रीत बुमराह और करुण नायर, उधर Rohit Sharma ले रहे थे मजे, Video वायरल

 

 

 

IPL 2025
      
Advertisment