PSL में पाकिस्तानी बल्लेबाज का धमाल, 52 गेंद में ठोक दिए 106 रन

PSL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के साथ साथ पाकिस्तान की टी 20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग भी खेली जा रही है. इस लीग में पाकिस्तानी बल्लेबाज ने तूफानी शतक लगाया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sahibzada Farhan scores 106 runs on 52 balls in PSL 2025

PSL में पाकिस्तानी बल्लेबाज का धमाल, 52 गेंद में ठोक दिए 106 रन (Social Media)

PSL 2025: भारत में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच क्रिकेट फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है. इसी बीच पाकिस्तान की टी 20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें एडिशन यानी पीएसएल 2025 की शुरुआत हो गई है. पीएसएल में भी इस बार जमकर रन बन रहे हैं. 14 अप्रैल को इस्लामाबाद यूनाईटेड और पेशावर जाल्मी के बीच हुए मैच में एक पाकिस्तानी बल्लेबाज विस्फोटक शतक लगाया. 

Advertisment

सिर्फ 52 गेंद में ठोक दिए 106 रन

इस्लामाबाद के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने पेशावर के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और विस्फोटक शतक लगाया. पहली  गेंद से ही आक्रामक मोड में नजर आए फरहान ने 52 गेंद में 5 छक्के और 13 चौके की मदद से 106 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर ही पहले बैटिंग करते हुए इस्लामाबाद ने 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन का विशाल स्कोर बनाया. 

इन बल्लेबाजों का रहा अहम योगदान

साहिबजादा फरहान के अलावा कोलिन मुनरो ने 40, सलमान अली आगा ने 30, जेसन होल्डर ने 20 रन की पारी खेली. पेशावर के लिए अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 और हुसैन तलत ने 3 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए. 

घरेलू क्रिकेट में लगातार बना रहे रन 

साहिबजादा फरहान पाकिस्तान की डोमेस्टिक क्रिकेट में फिलहाल बड़ा नाम हैं लेकिन उन्हें राष्ट्रीय टीम से लगातार नजरअंदाज किया गया है. वे पाकिस्तान के लिए  सिर्फ 9 टी 20 खेल सके हैं. 60 प्रथम श्रेणी मैचों में  10 शतक की मदद से 4646, 72 लिस्ट ए मैचों में 8 शतक की मदद से 2926 और 107 टी 20 मैचों में 5 शतक की मदद से 3160 रन वे बना चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-  लड़ाई वाली बहुत देखी, अब जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के प्यार वाली वीडियो देखिए, वायरल हो रही है

ये भी पढ़ें-  LSG vs CSK: उल्टी दिशा में लंबी दौड़ लगाकर राहुल त्रिपाठी ने पकड़ा मार्कराम का बेहतरीन कैच, वायरल हुई वीडियो

ये भी पढ़ें-  Shaik Rasheed: कौन हैं 20 साल के शेख रशीद? MS Dhoni ने डेवन कॉन्वे को ड्रॉप कर CSK प्लेइंग XI में दिया है मौका

ये भी पढ़ें: IPL 2025 : इन 3 बल्लेबाजों में है ताकत, तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का 175 रन वाला रिकॉर्ड, नंबर-2 पहुंच चुका है बेहद करीब

PSL 2025 Sahibzada Farhan
      
Advertisment