CSK vs DC Live: चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है. दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया. एक समय वह बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर थी. हालांकि चेन्नई के गेंदबाजों खासकर नूर और खलील ने ऐसा होने से रोका. ये दोनों पर्पल कैप की रेस में टॉप-4 का हिस्सा हैं.
नूर और खलील का जलवा
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नूर अहमद ने तीन ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 36 रन देकर एक विकेट हासिल किया. सीएसके के बॉलर ने अक्षर पटेल का विकेट चटकाया. वहीं खलील अहमद की बात करें तो लेफ्ट आर्म पेसर ने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए.
उन्होंने जैक फ्रेजर मैकगर्क के रूप में अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. वहीं समीर रिजवी खलील के दूसरे शिकार बने. 27 वर्ष के तेज गेंदबाज ने अपनी बॉलिंग के दौरान महज 6.25 की इकोनॉमी रेट से रन दिए.
पर्पल कैप की रेस में ये आगे
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में नूर अहमद फिलहाल शीर्ष पर मौजूद हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर ने अब तक 4 मैचों में कुल 10 विकेट चटकाए हैं. 18 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं खलील अहमद की बात करें तो खब्बू तेज गेंदबाज चौथे नंबर पर काबिज हैं. सीएसके के पेसर ने 4 मैच खेलकर 7 विकेट अपनी झोली में डाले हैं.
कुछ ऐसा है मैच का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 183 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही. केएल राहुल ने अपनी टीम की ओर से सबसे अधिक 77 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके व 3 छक्के लगाए. सीएसके की ओर से खलील अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे. चेन्नई सुपर किंग्स को यह मैच जीतने के लिए 184 रन बनाने होंगे.
ये भी पढ़ें: CSK vs DC Live: 677 दिनों बाद सीएसके की जर्सी में दिखेंगे डेवोन कॉनवे, ओपनिंग में मचाएंगे धूम
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 तेज गेंदबाजों को खेलने में बल्लेबाजों को हो रही दिक्कत, आईपीएल 2025 में एक-एक रन के लिए तरसाया
ये भी पढ़ें: IPL 2025: तिलक के रिटायर्ड आउट होने पर भड़क उठे थे सूर्यकुमार यादव, वायरल वीडियो में दिखा रिएक्शन
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK 3rd ODI: आखिरी वनडे में भी नौसिखिए की तरह हारी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 3-0 से धूल चटाई