CSK vs DC Live: 677 दिनों बाद सीएसके की जर्सी में दिखेंगे डेवोन कॉनवे, ओपनिंग में मचाएंगे धूम

CSK vs DC Live: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स बदलाव के साथ उतरी है. ओपनर डेवन कॉनवे को अंतिम-11 में जगह मिली है. वह लंबे समय बाद सीएसके की जर्सी में दिखेंगे.

author-image
Raj Kiran
New Update
Devon Conway set to play for csk after 677 days in the ipl 2025

CSK vs DC Live: 677 दिनों बाद सीएसके की जर्सी में दिखेंगे डेवोन कॉनवे, ओपनिंग में मचाएंगे धूम Photograph: (X)

CSK vs DC Live: सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 के तहत आमने-सामने है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने दो अहम बदलाव किए हैं. ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन और ओपनर राहुल त्रिपाठी को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. वहीं डेवन कॉनवे और मुकेश चौधरी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है. 

Advertisment

डेवन कॉनवे की वापसी

पिछले तीन मैचों में सीएसके को ओपनिंग में ज्यादा योगदान नहीं मिले. ऐसे में डेवन कॉनवे को खिलाने की काफी चर्चाएं हो रही थी. न्यूजीलैंड के अनुभवी बैटर इस सीजन एक भी मैच नहीं खेले थे. टीम मैनेजमेंट ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उन्हें मैदान पर उतारा. राहुल त्रिपाठी जो अब तक आईपीएल 2025 में फ्लॉप रहे थे, उन्हें बेंच पर बिठाया गया. दाएं हाथ के बैटर पहले तीन मैचों में केवल 30 रन बना सके.

677 दिनों बाद खेलेंगे

डेवन कॉनवे लंबे अरसे बाद सीएसके का प्रतिनिधित्व करेंगे. बाएं हाथ के बैटर आखिरी बार 28 मई, 2023 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में खेले थे. वहीं पिछले सीजन में वह इंजरी के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. 33 वर्षीय खिलाड़ी अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से 2024 आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेल सके थे. अब कॉनवे करीब 677 दिनों बाद चेन्नई की जर्सी में नजर आने वाले हैं. 

कुछ ऐसा है रिकॉर्ड

2022 आईपीएल में डेब्यू करने के बाद से डेवन कॉनवे ने कुल 23 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 48.63 की औसत के साथ 924 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.28 का रहा है. कीवी बैटर के बल्ले से अब तक कुल 9 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं.

कॉनवे का सर्वोच्च स्कोर 92 है. 2023 आईपीएल में सीएसके के ओपनर ने 16 मैचों में 672 रन ठोके. चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में इस धुरंधर बल्लेबाज को 6.25 करोड़ में दुबारा साइन किया.  

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 तेज गेंदबाजों को खेलने में बल्लेबाजों को हो रही दिक्कत, आईपीएल 2025 में एक-एक रन के लिए तरसाया

ये भी पढ़ें: IPL 2025: तिलक के रिटायर्ड आउट होने पर भड़क उठे थे सूर्यकुमार यादव, वायरल वीडियो में दिखा रिएक्शन

ये भी पढ़ें: NZ vs PAK 3rd ODI: आखिरी वनडे में भी नौसिखिए की तरह हारी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 3-0 से धूल चटाई

ये भी पढ़ें: IPL 2025: वायरल गर्ल "आर्या" का जलवा, महज 5 दिनों में इंस्टाग्राम पर हुए 3 लाख फॉलोअर्स, CSK के मैच में हुई पॉपुलर

Devon Conway ipl Devon Conway csk csk-vs-dc Csk Vs Dc Live
      
Advertisment