IPL 2025 में लिखा गया नया इतिहास, पहली बार दो भाइयों ने ठोका शतक

IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते दिन नया कीर्तिमान स्थापित हुआ. गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में मिचेल मार्श ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया.

author-image
Raj Kiran
New Update

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में रोज बड़े-बड़े रिकॉर्ड बन रहे हैं. मैच नंबर-64 में ऐसा ही एक कीर्तिमान स्थापित हुआ. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी. इस मैच को लखनऊ की टीम अपने नाम करने में कामयाब रही. इसका श्रेय मिचेल मार्श को जाता है. जिन्होंने शानदार शतक ठोका. 

Advertisment

मिचेल मार्श की तूफानी पारी

मिचेल मार्श का बल्ला आईपीएल 2025 में जमकर बोला है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखा. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों पर 117 रन ठोके. उनकी पारी में 10 चौके व 8 छक्के शामिल थे. साथ ही इस दौरान मार्श का स्ट्राइक रेट 182.81 का रहा. उनकी पारी की बदौलत लखनऊ की टीम विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. 

ये भी पढ़ें: Orange Cap: विराट कोहली के लिए ऑरेंज कैप पाना हुआ हद से ज्यादा मुश्किल, बनाने होंगे अब इतने रन

ये रिकॉर्ड किया स्थापित

आईपीएल 2025 में नया इतिहास रचा गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल मार्श ने अपने बड़े भाई के नक्शेकदम पर चलते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में शतक ठोका. इस लीग में सेंचुरी लगाने वाली ये पहली दो भाइयों की जोड़ी है. इससे पहले शॉन मार्श ने आईपीएल के पहले सीजन यानि साल 2008 में ये कारनामा किया था. शॉन पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे. वहीं उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध 69 बॉल पर 115 रन बनाए थे.  अब 17 साल बाद मिचेल मार्श ने सैंकड़ा जड़ दिया. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली या हेनरिक क्लासेन, किसे बनाएं फैंटसी टीम का कप्तान? रिकॉर्ड देखकर लीजिए फैसला

LSG ने गुजरात को दी मात

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 235 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसमें मिचेल मार्श का योगदान सबसे ज्यादा रहा था. इस भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम निर्धारित ओवरों में 202 रन ही बना सकी. 

ये भी पढ़ें: Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए बुरी खबर, एक साथ टीम के इतने खिलाड़ी हुए बाहर

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: विराट कोहली की जगह नंबर-4 पर बैटिंग करेगा ये स्टार बल्लेबाज, हो गया है फैसला

Mitchell Marsh इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment