Mumbai Indians: बीते दिन आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की कर ली. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने इस सीजन शानदार कमबैक किया. उन्हें पहले चार मैचों में लगातार 4 हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इसके बाद यह टीम जीतती चली गई. प्लेऑफ में मगर मुंबई को काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है. दरअसल उनके तीन खिलाड़ी लीग मैचों के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे.
मुंबई इंडियंस को लगा झटका
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अब मुंबई इंडियंस को एक लीग मैच खेलना है. 26 मई को उनकी टक्कर पंजाब किंग्स के साथ होगी. जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा. इस मैच के बाद MI के तीन खिलाड़ी उनका साथ छोड़ देंगे. इसमें सबसे पहला नाम ओपनर रियान रिकेल्टन का है. दूसरा नाम ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश का है. तीसरा नाम ऑलराउंडर विल जैक्स का है.
ये तीनों धुरंधर प्लेयर नेशनल ड्यूटी पर जा रहे हैं. रियान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश का नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 के लिए साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड में हैं. वहीं जैक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Orange Cap: विराट कोहली के लिए ऑरेंज कैप पाना हुआ हद से ज्यादा मुश्किल, बनाने होंगे अब इतने रन
ये खिलाड़ी लेंगे उनकी जगह
मुंबई इंडियंस ने पिछले दिनों तीन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया. रियान रिकेल्टन की जगह इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को शामिल किया गया है. कॉर्बिन बॉश को इंग्लैंड के ही रिचर्ड ग्लीसन ने रिप्लेस किया. वहीं विल जैक्स के स्थान पर श्रीलंका के चरिथ असलंका को MI के स्क्वॉड में जगह मिली है. ये तीनों प्लेयर्स 29 जून से शुरु होने वाले प्लेऑफ के मुकाबलों से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे.
पंजाब से होगा अगला मुकाबला
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी. इससे प्लेऑफ में वह पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगी. हालांकि श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम को हराना आसान नहीं रहेगा. इसके लिए पांच बार की चैंपियन को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बिहार के हीरो वैभव सूर्यवंशी लौटे अपने घर, शानदार अंदाज में हुआ 14 साल के खिलाड़ी का स्वागत