/newsnation/media/media_files/2025/05/23/FBZKcH9JZkWXMEVxLjc2.jpg)
IPL 2025: बिहार के हीरो वैभव सूर्यवंशी लौटे अपने घर, शानदार अंदाज में हुआ 14 साल के खिलाड़ी का स्वागत Photograph: (X)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में एक युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया. ये और कोई नहीं बल्कि बिहार के होनहार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी हैं.
14 साल के बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 के एक मैच में महज 35 गेंदों पर सेंचुरी ठोक तहलका मचा दिया. राजस्थान रॉयल्स का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो चुका है. ऐसे में ये युवा क्रिकेटर बीते दिन अपने घर लौटा. जहां उनका स्वागत एक हीरो की तरह हुआ. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
वैभव का शानदार स्वागत
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. यह टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई. 20 मई को सीएसके के खिलाफ उनका आखिरी मैच था. राजस्थान ने 14 मैचों में 4 जीत व 10 हार समेत कुल 8 अंकों के साथ टूर्नामेंट समाप्त किया. बीते दिन टीम के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी अपने होमटाउन समस्तीपुर, बिहार लौटे. वैभव का उनके घर पर ग्रैंड वेलकम किया गया.
14 वर्षीय खिलाड़ी के परिजनों ने उन्हें फूल माला पहनाया. जिसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने केक भी काटा. वह काफी खुश नजर आ रहे थे. राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसका वीडियो साझा किया. करीब दो महीने बाद ये क्रिकेटर अपने घर आए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार के बाद शुभमन गिल हुए आपे से बाहर, अपने ही दोस्त ऋषभ पंत को किया इग्नोर, यहां है वीडियो
ऐसा रहा उनका प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स के लिए वैभव सूर्यवंशी ने इस सीजन कुल 7 मुकाबले खेले. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 252 रन ठोके. इस दौरान उनका औसत 36 का रहा. साथ ही लेफ्ट आर्म बैटर ने 206.55 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की.
उनके बल्ले से आईपीएल 2025 में एक शतक व एक अर्धशतक आया. 101 उनका सर्वोच्च स्कोर है. बता दें कि पिछले साल मेगा ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने युवा बल्लेबाज को 1.2 करोड़ की कीमत पर खरीदा था. वैभव ने अपनी कीमत अदा कर दी.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Left home for IPL as Vaibhav, welcomed back as 𝑩𝒐𝒔𝒔 𝒃𝒂𝒃𝒚 𝑽𝒂𝒊𝒃𝒉𝒂𝒗! 💗🎂 pic.twitter.com/AkQkeL8Ske
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 23, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज से पहले भारत के लिए बुरी खबर, टीम का धुरंधर तेज गेंदबाज हो सकता है बाहर