IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज से पहले भारत के लिए बुरी खबर, टीम का धुरंधर तेज गेंदबाज हो सकता है बाहर

IND vs ENG: भारतीय टीम को इंग्लैंड सीरीज से पहले करारा झटका लगा है. टीम के धुरंधर तेज गेंदबाज आगामी श्रृंखला में नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई जल्द इसकी पुष्टि करेगी.

IND vs ENG: भारतीय टीम को इंग्लैंड सीरीज से पहले करारा झटका लगा है. टीम के धुरंधर तेज गेंदबाज आगामी श्रृंखला में नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई जल्द इसकी पुष्टि करेगी.

author-image
Raj Kiran
New Update
Huge blow for team india 34 year old pacer set to be ruled out from england series

IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज से पहले भारत के लिए बुरी खबर, टीम का धुरंधर तेज गेंदबाज हो सकता है बाहर Photograph: (X)

IND vs ENG: आगामी 20 जून से इंडियन टीम इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही स्क्वॉड का ऐलान करेगी. टीम में एक खिलाड़ी के न होने की संभावना जताई जा रही है. ये और कोई नहीं, बल्कि धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं. चोट के बाद वापसी करने वाले सीनियर पेसर टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए फिट नहीं बताए गए हैं. ऐसे में वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. 

Advertisment

टीम इंडिया को लगा झटका

इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया को कई सीनियर खिलाड़ियों की कमी खलने वाली है. पहले ही टीम के दो सबसे बड़े क्रिकेटर रोहित शर्मा व विराट कोहली ने इस फॉर्मैट से संन्यास का ऐलान कर दिया. वहीं अब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भी आगामी श्रृंखला से बाहर होने आशंका जताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ता इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में शमी को भारतीय टीम में शामिल नहीं करने वाले हैं. फिलहाल इस पर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बड़े भाई के नक्शेकदम पर चले मिचेल मार्श, 17 साल बाद आईपीएल में किया कुछ ऐसा, पहले कभी नहीं हुआ

टेस्ट के लिए अनफिट बताए गए

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बोर्ड को मोहम्मद शमी की फिटनेस पर अपडेट दी. जिसमें उन्होंने बताया कि 34 वर्षीय तेज गेंदबाज लंबे स्पेल नहीं डाल सकेंगे. साथ ही वह इंग्लैंड में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पूरे मैच में उपलब्ध नहीं रह पाएंगे.

यही वजह है कि इंडियन सेलेक्टर्स शमी को लेकर आश्वस्त नहीं हो पा रहे हैं. बता दें कि राइट आर्म पेसर इस साल की शुरुआत में लंबे समय की इंजरी के बाद पेशेवर क्रिकेट खेलने लौटे थे. 

बुमराह को लेकर भी अपडेट

जसप्रीत बुमराह इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके चलते भारत का नंबर-1 बॉलर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नहीं खेल सके थे. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मैच खिलाने से बचेगा. खबरों के मुताबिक 31 वर्षीय बॉलर केवल तीन ही मैचों में टीम इंडिया की अंतिम-11 का हिस्सा होंगे. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'हमें विकेट नहीं मिले', हार के बाद फूटा शुभमन गिल का गुस्सा, बताया LSG के खिलाफ कहां हुई चूक

Team India IPL 2025 bcci ind-vs-eng srh indian team mohammed shami Shami
      
Advertisment