IPL 2025: 'हमें विकेट नहीं मिले', हार के बाद फूटा शुभमन गिल का गुस्सा, बताया LSG के खिलाफ कहां हुई चूक

IPL 2025: बीते दिन आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शिकस्त मिली. मैच के बाद शुभमन गिल ने ऐसा बयान दिया, जिसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Shubman Gill complete statement after gt lost a match against lsg in the ipl 2025

IPL 2025: 'हमें विकेट नहीं मिले', हार के बाद फूटा शुभमन गिल का गुस्सा, बताया LSG के खिलाफ कहां हुई चूक Photograph: (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स काफी धमाकेदार रहा. इस मैच में दोनों टीमों की ओर से जमकर रन बरसे. इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में लखनऊ ने गुजरात को उन्हीं के घर में परास्त कर दिया. हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने अपनी टीम की खामियां गिनाई. 

Advertisment

शुभमन ने हार पर कही ये बात

शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को बीते दिन लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों हार झेलनी पड़ी. इस मैच में मेजबान टीम की गेंदबाजी बेहद शर्मनाक रही. यही वजह है कि लखनऊ की टीम 235 जितना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो गई.

अपने घर में मिली हार के बाद शुभमन काफी निराश नजर आए. मैच के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनके गेंदबाजों ने 15-20 रन ज्यादा लुटा दिए. इसके परिणामस्वरूप गुजरात LSG के हाथों हार गई. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आज का दिन नहीं भूल पाएंगे राशिद खान, मिचेल मार्श ने मार-मारकर बना दिया भूत

गुजरात के कैप्टन का बयान

"हमने 15-20 रन अतिरिक्त दिए. अगर हम उन्हें 210-220 पर रोक लेते तो बेहतर होता. यह बहुत बड़ा अंतर था. (क्या पहले गेंदबाजी सिर्फ प्लेऑफ से पहले चीजों को परखने के लिए की गई थी?) ईमानदारी से नहीं. हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की, हां, हमें विकेट नहीं मिले. लेकिन उन्होंने अगले 14 ओवरों में 180 रन बनाए जो बहुत था. हम 17वें ओवर तक खेल में बने रहे. शाहरुख और रदरफोर्ड ने अच्छी बल्लेबाजी की. अगले मैच में लय वापस पाना महत्वपूर्ण होगा".

लखनऊ ने बुरी तरह हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. पहले बैटिंग करते हुए LSG ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 235 रनों का भारी भरकम स्कोर बनाया. इस टीम के लिए मिचेल मार्श ने 64 गेंदों पर ताबड़तोड़ 117 रन ठोके.

जवाब में 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई गुजरात की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. मध्यक्रम में शाहरुख खान ने 29 गेंदों पर 57 रन बनाए. हालांकि ये लखनऊ को हराने के लिए काफी नहीं था. मेहमान टीम के लिए विल ओरोर्के ने तीन विकेट हासिल किए. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात की हार से आरसीबी को हुआ फायदा, ट्रॉफी की राह में एक और मुश्किल हुई आसान

Shubman Gill Statement GT vs LSG Gujarat Titans Shubman Gill इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment