IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते दिन गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. अहमदाबाद में हुए इस मैच में लखनऊ ने 33 रनों से गुजरात को हरा दिया. इस मैच में मिचेल मार्श के बल्ले से शतक आया. जिसकी बदौलत उनकी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब हो गई. हार के बाद GT के अंक तालिका में टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. साथ ही आरसीबी की बल्ले-बल्ले हो गई है.
गुजरात को मिली करारी हार
इस मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में महज 2 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. ओपनर मिचेल मार्श ने 64 गेंदों पर 117 रन ठोके. उनकी पारी में 10 चौके व 8 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा निकोलस पूरन ने भी 27 बॉल पर 4 चौके व 5 छक्कों की मदद से 56 रन जड़े.
इस नामुमकिन से दिखने वाले लक्ष्य के जवाब में गुजरात की तरफ से अच्छा फाइटबैक देखने को मिला. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 202 रन बनाने में सफल रही. शाहरुख खान ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने केवल 29 गेंदें खेली.
ये भी पढ़ें: GT vs LSG: शाहरुख खान की शानदार पारी गुजरात के नहीं आई काम, लखनऊ ने 33 रनों से हराया
अंक तालिका में हुआ ये बदलाव
गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को दो अंक मिले. जिसकी मदद से इस टीम के 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं. ऋषभ पंत की टीम 13 मैचों में 6 मैच जीतने में कामयाब रही है. वहीं सात में उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा.
हालांकि यह टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. ऐसे में वह केवल सम्मान बचाने के लिए खेल रही है. दूसरी तरफ हार के साथ गुजरात के 13 मैचों में 9 जीत व 4 हार के बाद 18 अंक हैं. फिलहाल GT पहले पायदान पर बनी हुई है.
आरसीबी को हुआ फायदा
गुजरात की हार से आरसीबी को फायदा पहुंचा है. अब इस टीम की अंक तालिका में टॉप-2 में फिनिश करने की संभावनाएं और भी अधिक बढ़ गई हैं. लीग स्टेज समाप्त होने के बाद अंक तालिका में जो टीमें पहले दो स्थानों पर रहती हैं, उन्हें फाइनल में जाने के दो मौके मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आज का दिन नहीं भूल पाएंगे राशिद खान, मिचेल मार्श ने मार-मारकर बना दिया भूत