IPL 2025: बीते 22 मई को आईपीएल 2025 के तहत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक जोरदार मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में मेजबान गुजरात टाइटंस की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हुई थी.
लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें ओपनर मिचेल मार्श का योगदान सबसे ज्यादा था. मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी लगाई. साथ ही उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया.
मिचेल मार्श ने मचाई तबाही
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स पहले बैटिंग करने उतरी. सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने तबाही मचा दी. उन्होंने गुजरात के गेंदबाजों की बखियां उधेड़ दी. दाएं हाथ के बैटर ने इस दौरान अपना पहला आईपीएल शतक भी लगाया.
मार्श ने आउट होने से पहले 64 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली. जिसमें 10 चौके व 8 छक्के शामिल रहे. उनका स्ट्राइक रेट 182.81 का रहा. 33 वर्षीय खिलाड़ी ने करीब 107 मिनट बल्लेबाजी की.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'हमें विकेट नहीं मिले', हार के बाद फूटा शुभमन गिल का गुस्सा, बताया LSG के खिलाफ कहां हुई चूक
ये बड़ा कीर्तिमान बनाया
मिचेल मार्श ने अपने बड़े भाई के नक्शेकदम पर चलकर आईपीएल में शतक जड़ा. इससे पहले शॉन मार्श ने 2008 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 69 गेंदों पर 115 रन ठोके थे. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब दो सगे भाइयों ने सैंकड़ा लगाया. इससे पहले किसी ने भी ये कारनामा नहीं किया था. उस लिहाज से यह अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है.
अपनी टीम को दिलाई जीत
मिचेल मार्श की लाजवाब पारी के दम पर लखनऊ ने गुजरात के सामने 236 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन ही बना सकी. LSG के लिए तेज गेंदबाज विल ओरोर्के ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए. मैच के बाद मार्श को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. उनके नाम इस सीजन 12 मैचों में 560 रन दर्ज है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात की हार से आरसीबी को हुआ फायदा, ट्रॉफी की राह में एक और मुश्किल हुई आसान