भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में

Orange Cap: विराट कोहली के लिए ऑरेंज कैप पाना हुआ हद से ज्यादा मुश्किल, बनाने होंगे अब इतने रन

Orange Cap: विराट कोहली आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप जीतने की दौर में अभी भी बने हुए हैं. हालांकि स्टार बल्लेबाज के लिए इसे पाना मुश्किल हो गया है.

Orange Cap: विराट कोहली आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप जीतने की दौर में अभी भी बने हुए हैं. हालांकि स्टार बल्लेबाज के लिए इसे पाना मुश्किल हो गया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Virat Kohlis journey to get the Orange Cap has become extremely difficult now

Orange Cap: विराट कोहली के लिए ऑरेंज कैप पाना हुआ हद से ज्यादा मुश्किल, बनाने होंगे अब इतने रन Photograph: (X)

Orange Cap: आईपीएल 2025 में अब विराट कोहली 23 मई को खेलते हुए नजर आएंगे. उनकी टीम आरसीबी की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होने वाली है. लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम इस धमाकेदार मुकाबले को होस्ट करेगा.

Advertisment

कोहली के ऊपर एक बार फिर सबकी नजरें रहने वाली हैं. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने नंबर-1 बैटर से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. इसके अलावा 36 वर्षीय खिलाड़ी के पास ऑरेंज कैप की रेस में ऊपर पहुंचने का मौका रहेगा. 

आईपीएल 2025 में इतने रन

विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में आरसीबी के लिए कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 505 रन बनाए हैं. विराट का औसत 63.13 व स्ट्राइक रेट 143.46 का रहा है. कोहली ने आईपीएल 2025 में किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में सबसे ज्यादा सात अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 73 नाबाद है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 353 बॉल खेलकर 44 चौके व 18 छक्के जड़े हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बिहार के हीरो वैभव सूर्यवंशी लौटे अपने घर, शानदार अंदाज में हुआ 14 साल के खिलाड़ी का स्वागत

ऑरेंज कैप की रेस में यहां

इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली अब आठवें पायदान पर खिसक गए हैं. हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में उनके पास ऑरेंज कैप की रेस में ऊपर पहुंचने का मौका रहेगा. फिलहाल गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन के पास ऑरेंज कैप है. युवा बल्लेबाज के 13 मैचों की इतनी ही पारियों में 638 रन हैं. जिसमें एक शतक व 5 अर्धशतक शामिल है. 

नेट्स में खूब किया अभ्यास

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच के लिए विराट कोहली ने जमकर अभ्यास किया. बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया. जिसमें स्टार बल्लेबाज नेट्स में पसीना बहाते हुए नजर आए.

उनकी टीम प्लेऑफ में पहले ही अपनी जगह फिक्स कर चुकी है. इसके बावजूद SRH के खिलाफ वह जीत के साथ दो अंक हासिल करना चाहेगी. जिससे टॉप-2 में उनकी दावेदारी मजबूत हो जाएगी. हालांकि RCB सनराइजर्स को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार के बाद शुभमन गिल हुए आपे से बाहर, अपने ही दोस्त ऋषभ पंत को किया इग्नोर, यहां है वीडियो

Virat Kohli IPL 2025 ipl rcb rcb-vs-srh indian premier league virat kohli orange cap orange cap
      
Advertisment