IPL 2025: वानखेड़े में जसप्रीत बुमराह का कहर, मुंबई के सामने औंधे मुंह गिरी लखनऊ, ऋषभ पंत फिर फ्लॉप

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस ने अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया. मुबंई की ये लगातार 5वीं जीत है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस ने अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया. मुबंई की ये लगातार 5वीं जीत है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Mumbai Indians beat Lucknow Super Giants by 54 runs in MI vs LSG IPL 2025 Jasprit Bumrah takes 4 wickets Rishabh Pant flops again

IPL 2025: वानखेड़े में जसप्रीत बुमराह का कहर, मुंबई के सामने औंधे मुंह गिरी लखनऊ, ऋषभ पंत फिर फ्लॉप (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की निराशाजनक शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस प्रचंड फॉर्म में वापसी कर चुकी है और लगातार 5वां मैच जीत खुद मजबूती से प्लेऑफ की रेस में शामिल कर लिया है. 27 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई ने एलएसजी को हराकर अपनी लगातार 5वीं जीत दर्ज की. एमआई ने एलएसजी को जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य दिया था. लखनऊ 161 पर सिमट गई और 54 रन से मैच गंवा बैठी. लखनऊ की 10 वें मैच में ये 5वीं हार थी जबकि एमआई की इतने ही मैचों में छठी जीत.  

Advertisment

जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी

मुंबई की जीत में जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की अहम भूमिका रही. बुमराह ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए. इसमें एक ही ओवर में 3 विकेट शामिल है. बुमराह ने मार्कराम, डेविड मिलर, अब्दुल समद और आवेश खान का विकेट मिला. ट्रेंट बोल्ट ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट लिए. विल जैक्स को 2 और कॉर्बिन बोश को 1 विकेट मिला. 

ऋषभ पंत फिर रहे फ्लॉप

216 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी लखनऊ के लिए ऋषभ पंत से एक बड़ी पारी जरुरी थी लेकिन वे एक बार फिर फ्लॉप रहे और 2 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए. एलएसजी के लिए मार्श ने 34, आयुष बडोनी ने 35, निकोल पूरन ने 27 और डेविड मिलर ने 24 रन बनाए. बिश्नोई ने 13 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज 2 अंक में नहीं पहुंच सके. पूरी टीम 20 ओवर में 161 पर सिमट गई. 

रिकल्टन और सूर्या ने जड़ा था अर्धशतक

मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए थे. एमआई के लिए रयान रिकल्टन ने 32 गेंद में 4 छक्के और 6 चौके की मदद से 58 रन बनाए थे वहीं सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद पर 4 छक्के और 4 चौके की मदद से 54 रन की पारी खेली थी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'जहां छोड़ा था वहीं से शुरु किया', युवा तूफानी गेंदबाज का कहर, MI vs LSG मैच में रोहित और हार्दिक को निपटाया

ये भी पढ़ें-  Rishabh Pant Net Worth: IPL में 27 करोड़ सैलरी ले रहे ऋषभ पंत की नेट वर्थ है इतनी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025:'पंजाब किंग्स इस बार भी नहीं जीतेगी ट्रॉफी', भारतीय क्रिकेटर ने रिकी पोंटिंग पर लगाए पक्षपात के आरोप

ये भी पढ़ें- IPL 2025: कौन हैं Corbin Bosch? जिन्हें मुंबई इंडियंस ने MI vs LSG मैच में दिया डेब्यू का मौका

Rishabh Pant jasprit bumrah IPL 2025 mumbai-indians indian premier league MI Vs LSG LUCKNOW SUPER GIANTS इंडियन प्रीमियर लीग न्यूज आईपीएल 2025
      
Advertisment