/newsnation/media/media_files/2025/04/27/AO3crUN3GXn7ADzFwDd9.jpg)
Who is Corbin Bosch Photograph: (social media)
Who is Corbin Bosch: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में एक हाईवोल्टेज मैच खेला जाने वाला है. इस मैच में मुंबई की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने वाली है. जीत की पटरी पर लौटी MI ने LSG के खिलाफ 30 साल के साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को डेब्यू कैप सौंपी है, जिनका नाम है कॉर्बिन बॉश. तो आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं कॉर्बिन, जिसपर मुंबई इंडियंस ने इस क्रूशियल टाइम पर भरोसा जता है, जब हर मैच IPL 2025 प्लेऑफ के लिहाज से अहम बन चुका है.
कौन हैं कॉर्बिन बॉश? (Who is Corbin Bosch)
कॉर्बिन बॉश साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र 30 साल है. उन्होंने अब तक अपने देश के लिए सिर्फ 1 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेला है, लेकिन दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीग में इस खिलाड़ी ने काफी क्रिकेट खेला है. उन्होंने अब तक अपने T20s करियर में 86 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 113.33 की स्ट्राइक रेट और 18.41 के औसत से 663 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 32.66 के औसत से 59 विकेट झटके हैं.
𝐁𝐈𝐆 𝐁𝐎𝐒𝐂𝐇 chahte hain aap unka MI debut zaroor dekhe 💪😎@ril_foundation | #ESADay#EducationAndSportsForAll#MumbaiIndians#PlayLikeMumbai#TATAIPL#MIvLSGpic.twitter.com/lU49T59dRt
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 27, 2025
किसकी जगह मिला मौका?
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत भले ही अच्छी ना रही हो, लेकिन अब ये टीम अपनी जीत की पटरी पर लौट आई है. मुंबई के लिए अब यहां से हर मैच क्रूशियल हो चुका है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में हार्दिक पांड्या ने विग्नेश पुथुर की जगह ऑलराउंडर खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश को डेब्यू का मौका दिया है. देखने वाली बात होगी कि ये खिलाड़ी अपनी टीम के लिए कैसा प्रदर्शन कर पाता है.
PSL छोड़कर हुए IPL में शामिल
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस ने लिजाद विलियम्स की जगह कॉर्बिन बॉल्श को बतौर रिप्लेसमेंट प्लेयर अपने साथ जोड़ा. आपको बता दें, कॉर्बिन बॉल्श ने आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिलते ही उन्होंने पेशावर जाल्मी के कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ते हुए पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़ दिया था, जिसके चलते पीसीबी ने इस खिलाड़ी पर एक साल का बैन लगा दिया.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: विराट कोहली VS केएल राहुल, अरुण जेटली स्टेडियम में किसके रिकॉर्ड हैं बेहतर?
ये भी पढ़ें:IPL Record: विराट कोहली VS रोहित शर्मा, आईपीएल में छक्के-चौकों के जरिए किसने बनाएं सबसे ज्यादा रन?
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant Net Worth: IPL में 27 करोड़ सैलरी ले रहे ऋषभ पंत की नेट वर्थ है इतनी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए प्रियांश आर्या, KKR vs PBKS मैच में जड़े इतने छक्के