Rishabh Pant Net Worth: IPL में 27 करोड़ सैलरी ले रहे ऋषभ पंत की नेट वर्थ है इतनी

Rishabh Pant Net Worth: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में LSG ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा और वह सबसे महंगे क्रिकेटर बने. आइए आपको उनकी नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.

Rishabh Pant Net Worth: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में LSG ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा और वह सबसे महंगे क्रिकेटर बने. आइए आपको उनकी नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rishabh Pant Net Worth in hindi ipl 2025 salary is 27 crores

Rishabh Pant Net Worth in hindi ipl 2025 salary is 27 crores Photograph: (social media)

Rishabh Pant Net Worth: भारतीय स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने करियर के पीक पर हैं. उनके पास बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट है और वह आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि भारत में क्रिकेटर्स की कमाई के कई जरिए हैं. ना केवल आईपीएल और बीसीसीआई से मिलने वाली सैलरी बल्कि वह कई जरियों से मोटी कमाई करते हैं. तो आइए आज आपको ऋषभ पंत की नेट वर्थ के बारे में बताते हैं कि उनकी कुल नेट वर्थ कितनी है.

Advertisment

IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं पंत

IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर ऋषभ पंत को खरीदा. इसी के साथ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए. पंत को सालाना फ्रेंचाइजी सैलरी के रूप में 27 करोड़ रुपये देगी.

BCCI कॉन्ट्रैक्ट में भी हुआ प्रमोशन

आज ऋषभ पंत जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की और आज वह भारत के सबसे नामी क्रिकेटर्स में से एक हैं. बीसीसीआई ने हाल ही में 2023-24 का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया, जिसमें पंत को प्रमोशन मिला. पहले ऋषभ कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड-बी का हिस्सा थे, लेकिन ताजा कॉन्ट्रैक्ट में वह ग्रेड-ए में शामिल हैं और उन्हें बोर्ड की ओर से सालाना 5 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में मिलेंगे.

सोशल मीडिया से भी करते हैं कमाई

ये हर कोई जानता है कि सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर प्रमोशनल पोस्ट करने के लिए काफी चार्ज करते हैं. हालांकि, इस बात की आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है कि एक पोस्ट के लिए पंत कितने रुपये चार्ज करते हैं. मगर, रिपोर्ट्स की मानें तो वो 3 से4 करोड़ रुपये एक प्रमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट के लिए चार्ज करते हैं.

एडवरटाइजमेंट और ब्रांड एंडॉर्समेंट

ऋषभ पंत कई बड़ी ब्रांड के ब्रांड एंबेजडर हैं. वह Adidas, JSW, Dream11, Realme, Cadbury, और Zomato सहित कई हाई-प्रोफाइल कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं. जाहिर तौर पर इन सभी एंडॉर्समेंट से वह मोटी कमाई करते हैं, जो Rishabh Pant Net Worth को बढ़ाने में मदद करता है.

ऋषभ पंत का कार कलेक्शन

ऋषभ पंत लग्जरी लाइफ जीते हैं और उनके पास कई लग्जरी कारें भी हैं, जिसमें एक ऑडी ए8 (1.3 करोड़ रुपये), एक फोर्ड मस्टैंग (2 करोड़ रुपये) और एक मर्सिडीज बेंज जीएलई (2 करोड़ रुपये तक) शामिल हैं.

ऋषभ पंत प्रॉपर्टी

ऋषभ पंत का रुड़की में घर है, जिसकी कीमत 60 लाख से एक करोड़ रुपये के करीब आंकी जाती है. 

Rishabh Pant Net Worth

Rishabh Pant Net Worth को लेकर कोई ऑफिशियल डाटा मौजूद नहीं है. मगर, एक वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक पंत की नेट वर्थ 100 करोड़ रुपये से अधिक की है, जो वक्त के साथ तेजी से बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025:'पंजाब किंग्स इस बार भी नहीं जीतेगी ट्रॉफी', भारतीय क्रिकेटर ने रिकी पोंटिंग पर लगाए पक्षपात के आरोप

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली VS केएल राहुल, अरुण जेटली स्टेडियम में किसके रिकॉर्ड हैं बेहतर?

ये भी पढ़ें: IPL Record: विराट कोहली VS रोहित शर्मा, आईपीएल में छक्के-चौकों के जरिए किसने बनाएं सबसे ज्यादा रन?

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बारिश के कारण रद्द हुआ KKR vs PBKS मैच तो क्या होगा? किस टीम को होगा फायदा

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league Rishabh Pant Net Worth Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 ऋषभ पंत ऋषभ पंत नेट वर्थ
      
Advertisment