/newsnation/media/media_files/2025/04/26/AshQabuYrwItdFbq54IA.jpg)
if kkr vs pbks match will abandoned due to rain which team get profit in IPL 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई PBKS ने 202 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया है. मगर, जब कोलकाता की टीम बैटिंग करने आई, तो एक ओवर के बाद ही बारिश होने लगी और मैच को रोक दिया गया. अब सवाल उठता है कि यदि ये मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया और खराब मौसम के चलते मैच को रद्द किया गया, तो किस टीम को फायदा होगा?
बारिश के चलते रुक गया मैच
इडेन-गार्डेंस में KKR vs PBKS के बीच एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है. पहली पारी की बैटिंग होने के बाद जैसे ही दूसरी पारी शुरू हुई, वैसे ही बारिश आ गई. एक ओवर में कोलकाता के सलामी बल्लेबाज 7 रन बना सके और फिर बारिश के चलते मैच को रोक दिया गया. यकीनन, इससे मैच के रोमांच को बड़ा झटका लगा है.
Play interrupted due to bad weather. 🌧
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2025
Stay tuned for further updates.
Updates ▶ https://t.co/oVAArAaDRX#TATAIPL | #KKRvPBKSpic.twitter.com/xqVXThmniJ
किस टीम को होगा फायदा?
अब सवाल उठता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा मैच अगर बारिश की भेंट चढ़ता है, तो क्या होगा? और किस टीम को फायदा होगा? दरअसल, आईपीएल के लीग स्टेज पर यदि कोई मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ता है.
अब प्वॉइंट्स टेब पर गौर करें, तो पंजाब की टीम 10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है, जबकि कोलकाता के पास अभी 6 ही अंक हैं. ऐसे में यदि ये मैच कैंसिल हुआ, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे. नतीजन, श्रेयस अय्यर की टीम के पास 11 अंक हो जाएंगे और कोलकाता के पास 7 अंक होंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्रियांश आर्या ने की छक्के-चौकों की बारिश, KKR vs PBKS मैच में सिर्फ इतनी गेंदों पर जड़ा अर्धशतक
ये भी पढ़ें: KKR vs PBKS IPL 2025: प्रियांश और प्रभसिमरन की धुआंधार पारी, पंजाब ने कोलकाता को दिया 202 रन का लक्ष्य