IPL 2025: प्रियांश आर्या ने की छक्के-चौकों की बारिश, KKR vs PBKS मैच में सिर्फ इतनी गेंदों पर जड़ा अर्धशतक

IPL 2025: पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने कमाल की बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने खूब छक्के-चौकों की बारिश की है.

IPL 2025: पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने कमाल की बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने खूब छक्के-चौकों की बारिश की है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
priyansh arya make fifty in 27 balls hit 8 runs with 2 sixes during kkr vs pbks match in IPL 2025

priyansh arya make fifty in 27 balls hit 8 runs with 2 sixes during kkr vs pbks match in IPL 2025 Photograph: (social media)

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच एक हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है. इडेन-गार्डेंस स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पंजाब किंग्स की टीम पहले बैटिंग करने आई है, जहां ओपनिंग करने आए सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने छक्के-चौकों की बारिश करते हुए कमाल की बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ दिया है.

Advertisment

प्रियांश आर्या का अर्धशतक

पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते दिखे. उन्होंने KKR की खतरनाक स्पिनर्स वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन के खिलाफ भी शॉट्स खेले, जो उनके कॉन्फिडेंस को दर्शाता है. प्रियांश ने 27 गेंदों पर अर्धशतक लगाया, जिसमें उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले. 

कोलकाता के खिलाफ आर्या ने 35 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 197.14 का रहा. प्रियांश आर्या की पारी का अंत आंद्रे रसेल ने किया. प्रियांश और प्रभसिमरन सिंह के बीच पहले विकेट के लिए 120 रनों की पार्टनरशिप हुई.

Priyansh Arya के रिकॉर्ड

प्रियांश IPL 2025 में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबले में 200 की स्ट्राइक रेट से 323 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी लगा चुके हैं. आर्या ने आआईपीएल में 32 चौके और 22 छक्के लगाए हैं.

6 गेंदों पर लगा चुके हैं 6 छक्के

प्रियांश आर्या को पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से 3.8 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. सलामी बल्लेबाज आईपीएल में तो अच्छी बल्लेबाजी कर ही रहा है. लेकिन आपको बता दें, आर्या दिल्ली प्रीमियर लीग में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर आए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी, रोहित या विराट नहीं, इस भारतीय के नाम है आईपीएल पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प, मुंबई इंडियंस बिगाड़ सकती है इन 3 टीमों का खेल

ये भी पढ़ें: IPL Record: कौन हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज?

ये भी पढ़ें: IPL Record: कौन है आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम? टॉप-5 में भी

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi KKR vs PBKS Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment