IPL 2025:'पंजाब किंग्स इस बार भी नहीं जीतेगी ट्रॉफी', भारतीय क्रिकेटर ने रिकी पोंटिंग पर लगाए पक्षपात के आरोप

IPL 2025: KKR के साथ खेला गया मैच भले ही बारिश की भेंट चढ़ गया हो, लेकिन इस बीच पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग के एक फैसले पर बवाल मचा हुआ है.

IPL 2025: KKR के साथ खेला गया मैच भले ही बारिश की भेंट चढ़ गया हो, लेकिन इस बीच पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग के एक फैसले पर बवाल मचा हुआ है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
indian cricketer manoj tiwary criticise ricky ponting Decision says Punjab Kings will not win trophy in ipl 2025

indian cricketer manoj tiwary criticise ricky ponting Decision says Punjab Kings will not win trophy in ipl 2025 Photograph: (social media)

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मैच भले ही बारिश की भेंट चढ़ गया हो, लेकिन पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग के एक फैसले पर बहस छिड़ी हुई है. पोंटिंग ने KKR vs PBKS मैच के दौरान इनफॉर्म भारतीय खिलाड़ियों से पहले विदेशी बल्लेबाजों को भेजा, जो सस्ते में ही आउट हो गए. उनके इस फैसले पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में मनोज तिवारी ने भी प्रतिक्रिया दी है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

Advertisment

रिकी पोंटिंग पर उठाए सवाल

पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग द्वारा विदेशी बल्लेबाजों ग्लेन मैक्सवेल और मार्को यानसन को पहले भेजने के फैसले ने सभी को हैरान किया. उनकी ये ट्रिक काम भी नहीं की और दोनों खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए. अब इस मुद्दे पर मनोज तिवारी ने राय देते हुए कहा है कि पंजाब किंग्स इस सीजन भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी.

मनोज तिवारी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे ऐसा लगने लगा है कि इस सीजन भी पंजाब किंग्स आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी. क्योंकि कोच रिकी पोंटिंग ने भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा विदेशी प्लेयर पर भरोसा जताया है. इन फॉर्म बल्लेबाज नेहाल वडेरा और शशांक सिंह की जगह मैक्सवेल और मार्को येनसन को भेजा, उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ. रिकी पोंटिंग का भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा कम दिखा. अगर वो इसी तरह करते रहे, तो टॉप-2 में होने के बावजूद पंजाब की टीम ट्रॉफी जीतने से दूर रह जाएग.' 

क्या है पूरा मामला?

KKR के साथ खेले गए मैच में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जहां ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दी. मगर, सभी को हैरानी तब हुई, जब प्रभसिमरन सिंह के रूप में दूसरा विकेट गिरने पर बल्लेबाजी के लिए ग्लेन मैक्सवेल आए. मैक्सी 7(8) रन बनाकर विकेट गंवा बैठे.

इसके बाद मार्को यानसन बल्लेबाजी के लिए और वो भी 7 गेंद पर 3 रन बनाकर चलते बने. वहीं, इनफॉर्म बल्लेबाज नेहाल वडेरा और शशांक सिंह को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला, जो इस सीजन पंजाब के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में बहस छिड़ गई है कि हेड कोच रिकी पोंटिंग भारतीय खिलाड़ियों पर नहीं बल्कि विदेशी प्लेयर्स पर भरोसा दिखा रहे हैं, जिससे ना केवल भारतीय क्रिकेटर्स का कॉन्फिडेंस डाउन होगा, साथ ही पंजाब को भी नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली VS केएल राहुल, अरुण जेटली स्टेडियम में किसके रिकॉर्ड हैं बेहतर?

ये भी पढ़ें: IPL Record: विराट कोहली VS रोहित शर्मा, आईपीएल में छक्के-चौकों के जरिए किसने बनाएं सबसे ज्यादा रन?

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बारिश के कारण रद्द हुआ KKR vs PBKS मैच तो क्या होगा? किस टीम को होगा फायदा

ये भी पढ़ें: IPL 2025: DC vs RCB मैच में जीत सकती है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, ये 3 कारण दे रहे हैं गवाही

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment