IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा, क्योंकि जो टीम जीतेगी वह 2 प्वॉइंट लेकर प्लेऑफ की ओर एक कदम बढ़ाएगी. लेकिन इस आर्टिकल में आपको 3 ऐसे कारण बताने वाले हैं, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि दिल्ली के मैदान पर रविवार की रात RCB जीत दर्ज कर सकती है.
विराट कोहली को रास आता है दिल्ली का मैदान
विराट कोहली दिल्ली के हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इसी मैदान से की और ये उनका घरेलू मैदान है. अरुण जेटली स्टेडियम में विराट को बैटिंग करना काफी पसंद है. IPL में विराट ने अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 10 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 145.48 की स्ट्राइक रेट और 69 के औसत से 483 रन बनाए हैं. इस मैदान पर उनका हाईएस्ट स्कोर 99 रनों का है, जो 2013 में आई थी. विराट ने अरुण जेटली स्टेडियम में 6 फिफ्टी भी लगाई हैं.
एक भी अवे मैच नहीं हारी RCB
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 मैच जीते हैं और 3 मैचों में हार का सामना किया है. गौर करने वाली बात ये है कि अब तक इस सीजन में RCB ने एक भी अवे मैच नहीं हारा है. ऐसे में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी आरसीबी का पलड़ा भारी रहने वाला है.
हार का बदला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक आईपीएल के कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 19 मैच आरसीबी ने जीते हैं, जबकि 12 मैचों में दिल्ली ने जीत दर्ज की है और एक मैच बेनतीजा रहा है. ये कहना गलत नहीं होगा कि हेड टू हेड रिकॉर्ड के मामले में RCB का पलड़ा भारी है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली VS केएल राहुल, अरुण जेटली स्टेडियम में किसके रिकॉर्ड हैं बेहतर?
ये भी पढ़ें: IPL Record: विराट कोहली VS रोहित शर्मा, आईपीएल में छक्के-चौकों के जरिए किसने बनाएं सबसे ज्यादा रन?