/newsnation/media/media_files/2025/04/26/5u37yME39VAE7x4fgBuu.jpg)
Virat kohli vs kl rahul who have batting records at arun jaitley stadium before dc vs rcb match in ipl 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 46वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. ये मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें 2 बल्लेबाजों पर सभी की नजरें टिकी होंगी. एक ओर विराट कोहली होंगे, जिनका घरेलू मैदान यही है. वहीं, दूसरी ओर केएल राहुल होंगे, जो दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं और उनकी टीम का होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम ही है. तो आइए आपको बताते हैं कि इस मैदान पर विराट कोहली और केएल राहुल में से किसका रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा है.
KL Rahul के रिकॉर्ड
KL Rahul दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और इस सीजन ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं. केएल ने अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल में कुल 6 मैच खेले हैं, जिसकी 5 पारियों में बैटिंग की है. राहुल ने इस दौरान 129.17 की स्ट्राइक रेट और 18.60 के औसत से 93 रन बनाए हैं. इस मैदान पर आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर 38 रनों का रहा है.
विराट कोहली के आंकड़े
विराट कोहली दिल्ली के हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इसी मैदान से की है. अरुण जेटली स्टेडियम में विराट को बैटिंग करना काफी पसंद है. IPL में विराट ने अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 10 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 145.48 की स्ट्राइक रेट और 69 के औसत से 483 रन बनाए हैं. इस मैदान पर उनका हाईएस्ट स्कोर 99 रनों का है, जो 2013 में आई थी. विराट ने अरुण जेटली स्टेडियम में 6 फिफ्टी भी लगाई हैं.
किसका पलड़ा है भारी?
केएल राहुल और विराट कोहली के रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रन मशीन कोहली का बल्ला खूब बोला है. उन्होंने इस मैदान पर जिस तरह से बल्लेबाजी की है, वो उनका पलड़ा भारी बनाता है. ये कहना गलत नहीं होगा कि विराट और केएल की तुलना में किंग कोहली का पलड़ा भारी है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी, रोहित या विराट नहीं, इस भारतीय के नाम है आईपीएल पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें:IPL 2025: प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प, मुंबई इंडियंस बिगाड़ सकती है इन 3 टीमों का खेल
ये भी पढ़ें:IPL Record: कौन हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज?
ये भी पढ़ें:IPL Record: कौन है आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम? टॉप-5 में भी