IPL 2025: 'जहां छोड़ा था वहीं से शुरु किया', युवा तूफानी गेंदबाज का कहर, MI vs LSG मैच में रोहित और हार्दिक को निपटाया

IPL 2025: इंडिययन प्रीमियर लीग 2025 का 45वां मैच एलएसजी के युवा गेंदबाज के लिए सीजन का पहला मैच था. इस मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और रोहित, हार्दिक जैसे दिग्गजों के विकेट लिए.

IPL 2025: इंडिययन प्रीमियर लीग 2025 का 45वां मैच एलएसजी के युवा गेंदबाज के लिए सीजन का पहला मैच था. इस मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और रोहित, हार्दिक जैसे दिग्गजों के विकेट लिए.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Mayank Yadav shines on return takes Rohit Sharma and Hardik Pandya wickets during MI vs LSG IPL 2025

IPL 2025: 'जहां छोड़ा था वहीं से शुरु किया', युवा तूफानी गेंदबाज का कहर, MI vs LSG मैच में रोहित और हार्दिक को निपटाया (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में एलएसजी ने एक युवा तेज गेंदबाज को मौका दिया था. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपनी स्पीड से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया था और एलएसजी को लगातार 2 मैचों में जीत दिलाते हुए प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. ये पहला मौका था जब कोई अनकैप्ड भारतीय 2 बार लगातार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. लेकिन इंजरी की वजह से बाहर हो गए. कुछ मैचों के बाद उनकी वापसी हुई लेकिन फिर इंजर्ड होकर बाहर गए. हम बात कर रहे हैं मयंक यादव की. 

Advertisment

स्पीड बल्लेबाजों के लिए खौफ बन गई थी

मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में 156.7 की स्पीड वाली गेंद फेकी थी लेकिन वे गेंद से कमाल कर रहे थे लेकिन इंजर्ड हो गए. वापसी की फिर से इंजर्ड हो गए. इंजरी की वजह से ही वे लखनऊ के लिए शुरुआती 9 मैच नहीं खेले लेकिन 10 वें मैच में मुंबई के खिलाफ वैसी ही गेंदबाजी की जैसी पिछले सीजन में की थी.

रोहित और हार्दिक को किया आउट

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच मयंक का सीजन का पहला मैच था और इस मैच में उन्होंने वैसी ही गेंदबाजी की जैसी पिछले सीजन में कर रहे थे. उनकी स्पीड, लाइन लेंथ सबकुछ एकदम सटीक रहा. इसका परिणाम रहा कि उन्हें रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बड़े विकेट मिले. हार्दिक को तो गेंद समझ ही नहीं आई और वे बोल्ड हो गए. मयंक ने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए. उनकी वापसी से एलएसजी की गेंदबाजी को धार मिली है.

11 करोड़ में हुए थे रिटेन

पिछले सीजन के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मयंक यादव को एलएसजी ने 11 करोड़ में रिटेन किया था. आईपीएल 2025 के पहले मैच में वे टीम के भरोसे पर खड़े उतरे हैं. बता दें कि मयंक ने आईपीएल 2024 में 4 मैचों में 12.1 ओवर की गेंदबाजी की थी जिसमें 85 रन देकर 7 विकेट लिए थे और 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

ये भी पढ़ें-  Rishabh Pant Net Worth: IPL में 27 करोड़ सैलरी ले रहे ऋषभ पंत की नेट वर्थ है इतनी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025:'पंजाब किंग्स इस बार भी नहीं जीतेगी ट्रॉफी', भारतीय क्रिकेटर ने रिकी पोंटिंग पर लगाए पक्षपात के आरोप

ये भी पढ़ें- IPL 2025: कौन हैं Corbin Bosch? जिन्हें मुंबई इंडियंस ने MI vs LSG मैच में दिया डेब्यू का मौका

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: 'ऐसे-कैसे पाकिस्तान का नाम ले लिया', पहलगाम आतंकी हमले पर शाहिद अफरीदी का खून खौलाने वाला बयान

Rohit Sharma hardik pandya IPL 2025 indian premier league MI Vs LSG Mayank Yadav आईपीएल 2025
      
Advertisment