IPL 2025: पिछले 10 मैचों में 7 बार नॉट आउट रहे हैं एमएस धोनी, आउट करने में गेंदबाजों के छूट रहे हैं पसीने

IPL 2025: एमएस धोनी का आईपीएल 2025 में भी जलवा देखने को मिल रहा है. 43 साल की उम्र में भी वह गेंदबाजों के छक्के छुड़ा रहे हैं. पिछले 10 मैचों में धोनी केवल 3 ही बार आउट हुए.

IPL 2025: एमएस धोनी का आईपीएल 2025 में भी जलवा देखने को मिल रहा है. 43 साल की उम्र में भी वह गेंदबाजों के छक्के छुड़ा रहे हैं. पिछले 10 मैचों में धोनी केवल 3 ही बार आउट हुए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Ms Dhoni has remained not out 7 times in the last 10 matches

IPL 2025: पिछले 10 मैचों में 7 बार नॉट आउट रहे हैं एमएस धोनी, आउट करने में गेंदबाजों के छूट रहे हैं पसीने Photograph: (X)

IPL 2025: आरसीबी के खिलाफ 28 मार्च को एमएस धोनी एक बार फिर मैदान पर खेलते दिखेंगे. ये मुकाबला चेन्नई के गढ़ चेपॉक में खेला जाएगा. पिछले मुकाबले में फैंस धोनी की बैटिंग ज्यादा नहीं देख सके थे. ऐसे में बेंगलुरु के खिलाफ मैच में उम्मीद है कि माही को बैटिंग के लिए अधिक गेंदें मिलेंगी. RCB के बॉलर्स के लिए धोनी को आउट करना आसान नहीं रहेगाा. पिछले 10 मैचों में ये दिग्गज 7 बार नॉट आउट रहे हैं.

Advertisment

धोनी को आउट करना है मुश्किल

एमएस धोनी अभी भी गेंदबाजों के लिए खौफ का एक नाम हैं. बैटिंग में निचले क्रम में उतरकर वह बड़े-बड़े छक्के लगाते हुए नजर आते हैं. हालांकि माही को ज्यादा गेंदें खेलने के लिए नहीं मिलती. गौरतलब है कि वह काफी नीचे बल्लेबाजी के लिए आते हैं. पिछले 10 मैचों की बात करें तो धोनी ने कुल 124 रन बनाए हैं. इस दौरान ये दिग्गज तीन बार आउट हुए हैं. वहीं एक बार उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला. 

RCB के खिलाफ रहेंगी नजरें

IPL 2025 में शुक्रवार 28 मार्च को धमाकेदार मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की चुनौती रहेगी. ये मैच सीएसके के घर में खेला जाएगा। ऐसे में उन्हें फायदा पहुंचेगा. साथ ही फैंस एमएस धोनी को खेलते हुए देख सकेंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट को करीब 5 साल पहले अलविदा कहने के बावजूद धोनी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.

रिकॉर्ड पर एक नजर

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 2008 से आईपीएल का हिस्सा हैं. उन्होंने अब तक कुल 265 मुकाबले खेले हैं. इसमें उनके नाम 39.13 की औसत से 5243 रन दर्ज है. माही के बल्ले से 24 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. उनके स्ट्राइक रेट पर नजर डालें तो 43 वर्षीय क्रिकेटर ने 137.47 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की है. एमएस का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 84 रन है. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: केकेआर के रिलीज किए हुए खिलाड़ी दूसरी टीमों के लिए साबित हो रहे हैं मैच विनर, लिस्ट में एक से बढ़कर एक नाम मौजूद

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ट्रेविस हेड या निकोलस पूरन, कौन है ज्यादा खतरनाक? आंकड़ों में ये धुरंधर आगे

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ट्रेविस हेड को आउट करने का मिला 'फॉर्मूला', इरफान पठान ने दिया गुरुमंत्र

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'वे चेन्नई सुपर किंग्स के नहीं धोनी के फैंस हैं' अंबाती रायडू का हैरान कर देने वाला बयान आया सामने

MS Dhoni IPL 2025 ipl csk rcb csk-vs-rcb dhoni thala
      
Advertisment