KKR vs LSG: पांच मैचों में मिचेल मार्श ने लगाई 4 फिफ्टी, केवल एक ही बार फ्लॉप हुए हैं LSG के ओपनर

KKR vs LSG: मिचेल मार्श ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में कोहराम मचा दिया. दाएं हाथ के बैटर ने इस सीजन की अपनी चौथी फिफ्टी ठोकी. वह केवल एक ही बार फ्लॉप हुए हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Mitchell Marsh hit fourth fifty of the ipl 2025 against kkr

KKR vs LSG: पांच मैचों में मिचेल मार्श ने लगाई 4 फिफ्टी, केवल एक ही बार फ्लॉप हुए हैं LSG के ओपनर Photograph: (X)

KKR vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 के तहत केकेआर से टकराई है. कोलकाता नाईट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम इस समय बेहतर स्थिति में नजर आ रही है. इसका काफी हद तक श्रेय ओपनर मिचेल मार्श को जाता है. उन्होंने महज 48 गेंदों का सामना करके 81 रन ठोके. उनकी पारी में 6 चौके व 5 छक्के शामिल रहे. 

Advertisment

मिचेल मार्श का जलवा

ईडेन गार्डन्स में मिचेल मार्श की आंधी आई. केकेआर के खिलाफ लखनऊ के बल्लेबाज ने बल्ले से तबाही मचा दी. पारी की शुरुआत करने आए मार्श ने एक और अर्धशतकीय पारी खेली. 48 बॉल पर 81 रनों की पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168.75 का रहा. जिसमें कुल 11 बाउंड्री शामिल रहे. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने केकेआर के प्रमुख गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. उनके सामने वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन जैसे धुरंधर गेंदबाज भी बेबस नजर आए. 

शतक का मौका गंवाया

केकेआर की ओर से आंद्रे रसल ने मिचेल मार्श की पारी का अंत किया. 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्श ने हवाई शॉट खेला. हालांकि गेंद ने दूरी तय नहीं की. डीप प्वॉइंट पर फील्डिंग कर रहे रिंकू सिंह ने एक आसान सा कैच लपका. मार्श केवल 19 रनों से अपना शतक बनाने से चूक गए. उनके पास 2025 आईपीएल का दूसरा शतक ठोकने का सुनहरा मौका था. वो जब आउट हुए तब 3.4 ओवर बाकी थे.

पांच मैचों में 4 फिफ्टी

आईपीएल 2025 मिचेल मार्श के लिए काफी शानदार गुजरा है. उन्होंने अब तक लखनऊ की ओर से 5 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 4 पचास जड़े हैं. मार्श केवल एक ही बार फ्लॉप हुए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ तीसरे मैच में वह शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. मार्श के अब पांच मैचों में कुल 265 रन हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 81 है. साथ ही इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 180.27 व औसत 53 का रहा है. 

 

ये भी पढ़ें: KKR vs LSG: मैच से पहले ही शार्दुल ठाकुर ने बनाया ये रिकॉर्ड, दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में दर्ज हुआ नाम

ये भी पढ़ें: Kedar Jadhav: क्रिकेट छोड़ राजनीति में कूदे पूर्व भारतीय क्रिकेटर, BJP में शामिल हुए केदार जाधव

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कोच की ये बात सुनते ही लोटपोट हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी ने रचा इतिहास, मुंबई के खिलाफ बनाया आईपीएल का बड़ा कीर्तिमान

ipl IPL 2025 LSG Mitchell Marsh KKR vs LSG
      
Advertisment