IPL 2025: कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले मुकाबले में उन्हें अपने घर में आरसीबी के हाथों शिकस्त मिली. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम फिल सॉल्ट और विराट कोहली के आगे बेबस नजर आई. केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, क्विंटन डिकॉक जैसे धुरंधर फ्लॉप रहे. ये वही प्लेयर हैं, जिनकी फीस मिलियन डॉलर में है.
वेंकटेश अय्यर
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर दिया. वहीं नीलामी में 23.75 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत पर दुबारा खरीदा. उस लिहाज से ऑलराउंडर खिलाड़ी से काफी उम्मीदें थीं. पहले मुकाबले में वह उन उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर सके. बाएं हाथ के बैटर 7 बॉल पर 6 रनों का ही योगदान दे सके. आरसीबी के स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने वेंकटेश को क्लीन बोल्ड कर दिया.
आंद्रे रसेल
केकेआर ने 18वें आईपीएल सीजन के लिए आंद्रे रसेल को रिटेन किया. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर की फीस 12 करोड़ है. पहले मैच में वह अपने प्राइस टैग के साथ न्याय नहीं कर सके. 36 वर्षीय क्रिकेटर 3 बॉल तक ही टिक पाए. सुयश शर्मा की घातक गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले उन्होंने 4 रन जोड़े. रसेल को आरसीबी के विरुद्ध गेंदबाजी का मौका नहीं मिला.
क्विंटन डिकॉक
सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का भी कुछ इसी तरह का हाल रहा. कोलकाता नाईट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को 3.6 करोड़ की बोली लगाकर टीम का हिस्सा बनाया. पहले मैच में हालांकि उन्होंने महज 4 रन बनाए. कुल 5 गेंदों तक चली उनकी इनिंग को जॉश हेजलवुड ने समाप्त किया. आरसीबी के पेसर की एक गेंद डिकॉक के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर जितेश शर्मा के दस्तानों में चली गई. इससे पहले मैच की तीसरी बॉल पर सुयश शर्मा ने उनका एक आसान सा कैच छोड़ा था. हेजलवुड ने इसी ओवर में उन्हें चलता किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Live Update: 3.30 बजे शुरू होगा SRH vs RR मुकाबला, हैदराबाद में मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी, यहां देखें तमाम अपडेट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के खिलाफ खूब चलता है रोहित शर्मा का बल्ला, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई बनाम मुंबई के बीच खेले जा चुके हैं 37 मुकाबले, हेड टू हेड में इस टीम का पलड़ा है भारी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अजिंक्य रहाणे ने 56 रनों की पारी से इस मामले में की क्रिस गेल की बराबरी, रायुडू और रैना रह गए पीछे