IPL 2025: अजिंक्य रहाणे ने 56 रनों की पारी से इस मामले में की क्रिस गेल की बराबरी, रायुडू और रैना रह गए पीछे

IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले मैच में ही RCB के खिलाफ KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला सके. इस मैच में केकेआर को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले मैच में ही RCB के खिलाफ KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला सके. इस मैच में केकेआर को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ajinkya Rahane

IPL 2025: अजिंक्य रहाणे ने 56 रनों की पारी से इस मामले में की क्रिस गेल की बराबरी (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर को पहले ही ओवर में जोश हेजलवुड ने क्विंटन डी कॉक को पवेलियन भेज दिया, लेकिन फिर इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने RCB की गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

अजिंक्य रहाणे ने रैना और रायुडू को छोड़ा पीछे

Advertisment

अजिंक्य रहाणे ने आरसीबी के खिलाफ इस मैच में विस्फोटक अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया. रहाणे ने 31 गेंद पर 56 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. इसी के साथ अजिंक्य रहाणे RCB के खिलाफ चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने सुरेश रैना और अंबाती रायुडू को पीछे छोड़ दिया.

अंबाती रायुडू ने RCB के खिलाफ 728 रन बनाए थे. जबकि रहाणे आरसीबी के खिलाफ 741 रन बना चुके हैं. वहीं RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर टॉप पर हैं. उन्होंने RCB के खिलाफ 861 रन बनाए हैं.

अजिंक्य रहाणे ने की क्रिस गेल की बराबरी

इसके अलावा, इस अर्धशतक के साथ अजिंक्य रहाणे आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल की बराबरी की है. अब दोनों के नाम आईपीएल में 31-31 अर्धशतक है. आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी डेविड वॉर्नर के नाम है. वॉर्नर ने आईपीएल में 62 अर्धशतक लगाए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली आईपीएल में अब तक 55 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मिचेल स्टार्क ने जो काम KKR के लिए किया वहीं RCB के लिए कर सकता है ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, पहले मैच में ही दिखाया झलक

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आखिर क्या सोचती है RCB, जिस गेंदबाज को खरीद कर इतरा रही थी उसे ही प्लेइंग 11 से कर दिया बाहर

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: असली मजा तो SRH vs RR मैच में आएगा, जब दोनों टीमों से उतरेंगे ये 8 धुरंधर, 5 भारतीय और 3 विदेशी शामिल

IPL 2025 kolkata-knight-riders ipl-news-in-hindi indian premier league Ajinkya Rahane KKR vs RCB Indian Premier League 2025
Advertisment