/newsnation/media/media_files/2025/03/22/sdjMcC9YAamK5vM44pYl.jpg)
IPL 2025: अजिंक्य रहाणे ने 56 रनों की पारी से इस मामले में की क्रिस गेल की बराबरी (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर को पहले ही ओवर में जोश हेजलवुड ने क्विंटन डी कॉक को पवेलियन भेज दिया, लेकिन फिर इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने RCB की गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.
अजिंक्य रहाणे ने रैना और रायुडू को छोड़ा पीछे
अजिंक्य रहाणे ने आरसीबी के खिलाफ इस मैच में विस्फोटक अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया. रहाणे ने 31 गेंद पर 56 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. इसी के साथ अजिंक्य रहाणे RCB के खिलाफ चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने सुरेश रैना और अंबाती रायुडू को पीछे छोड़ दिया.
अंबाती रायुडू ने RCB के खिलाफ 728 रन बनाए थे. जबकि रहाणे आरसीबी के खिलाफ 741 रन बना चुके हैं. वहीं RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर टॉप पर हैं. उन्होंने RCB के खिलाफ 861 रन बनाए हैं.
5️⃣0️⃣* and going strong 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
Ajinkya Rahane leading the charge for @kkriders 😎
Updates ▶ https://t.co/C9xIFpQ63P#TATAIPL | #KKRvRCB | @ajinkyarahane88pic.twitter.com/nAmaxnn2na
अजिंक्य रहाणे ने की क्रिस गेल की बराबरी
इसके अलावा, इस अर्धशतक के साथ अजिंक्य रहाणे आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल की बराबरी की है. अब दोनों के नाम आईपीएल में 31-31 अर्धशतक है. आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी डेविड वॉर्नर के नाम है. वॉर्नर ने आईपीएल में 62 अर्धशतक लगाए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली आईपीएल में अब तक 55 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आखिर क्या सोचती है RCB, जिस गेंदबाज को खरीद कर इतरा रही थी उसे ही प्लेइंग 11 से कर दिया बाहर
यह भी पढ़ें: IPL 2025: असली मजा तो SRH vs RR मैच में आएगा, जब दोनों टीमों से उतरेंगे ये 8 धुरंधर, 5 भारतीय और 3 विदेशी शामिल