IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसाल किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने शुरुआत दो दमदार किया था, लेकिन फिर क्रुणाल पंड्या और जोश हेजलवुड के दमदार गेंदबाजी के सामने केकेआर की टीम 174 रन ही बना सकी.
IPL 2025 में जोश हेजलवुड ने की शानदार शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR के लिए एक तरह जहां अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर जोश हेजलवुड शानदार गेंदबाजी कर रहे थे. जोश हेजलवुड ने इस मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल पर सिर्फ 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उन्होंने पहले ही मैच में अपना इरादा जाहिर कर दिया है कि वो IPL 2025 में किस अंदाज में गेंदबाजी करने वाली है.
आईपीएल 2025 में RCB के लिए अहम साबित होंगे जोश हेजलवुड
IPL 2025 में RCB की गेंदबाजी डिपार्टमेंट जोश हेजलवुड पर काफी हद कर निर्भर रहने वाली है. हेजलवुड के पास काफी अनुभव है और वो स्विंग कराने के लिए जाने जाते हैं. RCB की गेंदबाजी डिपार्टमेंट हमेशा की उनकी सबसे कमजोर कमी रही है, लेकिन हेजलवुड का ऐसा ही दमदार प्रदर्शन रहा तो RCB की ये कमजोरी भी दूर हो जाएगी. बता दें कि पिछले सीजन मिचेल स्टार्क ने प्लेऑफ में दमदार प्रदर्शन किया था और KKR को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसी तरह RCB के फैंस चाहेंगे कि हेजलवुड भी कुछ ऐसा ही कमाल करें तो और टीम को पहली ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाएं.
IPL 2024 नहीं खेले थे Josh Hazlewood
जोश हेजलवुड ज्यादातर चोट की वजह से जूझते रहे हैं. वो IPL 2024 के सीजन नहीं खेले थे. उससे पहले आईपीएल 2022 और 2023 में वो RCB का ही हिस्सा थे. वहीं एक बार फिर IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में RCB ने जोश हेजलवुड को 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा और टीम का हिस्सा बनाया. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 में जोश हेजलवुड आरसीबी के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: असली मजा तो SRH vs RR मैच में आएगा, जब दोनों टीमों से उतरेंगे ये 8 धुरंधर, 5 भारतीय और 3 विदेशी शामिल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आखिर क्या सोचती है RCB, जिस गेंदबाज को खरीद कर इतरा रही थी उसे ही प्लेइंग 11 से कर दिया बाहर
यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली ने बढ़ाया हाथ, पर बिना हैंडशेक किए आगे बढ़ गए रिंकू सिंह, वायरल हुआ ओपनिंग सेरेमनी का वीडियो