IPL 2025: असली मजा तो SRH vs RR मैच में आएगा, जब दोनों टीमों से उतरेंगे ये 8 धुरंधर, 5 भारतीय और 3 विदेशी शामिल

IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला मैच KKR और RCB के बीच खेला जा रहा है. वहीं 23 मार्च को शाम को SRH और RR के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलेगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
SRH vs RR

IPL 2025: असली मजा तो SRH vs RR मैच में आएगा, जब दोनों टीमों से उतरेंगे ये 8 धुरंधर (Social Media)

SRH vs RR IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 आगाज हो चुका है. सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. इसके बाद अगले दिन रविवार (23 मार्च) को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने होंगी. यह मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में 8 धुरंधर बल्लेबाज खेलते नजर आएंगे.

Advertisment

IPL 2025 में गेंदबाजों के लिए फिर सिरदर्द बनेंगे SRH के बल्लेबाज

IPL 2024 में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिस क्लासेन गेंदबाजों के सिरदर्द बन गए थे. ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन को ही गेंदबाजों करने में गेंदबाजों के पसीने छूट गए थे. वहीं इस बार SRH ने ईशान किशन को भी अपने साथ जोड़ लिया है. ईशान किशन भी इनसे कम नहीं हैं. आईपीएल में ईशान ने कई बार मुंबई इंडियंस के लिए विस्फोटक बल्लबाजी की थी. ऐसे में SRH की ये बल्लेबाजी क्रम किसी भी विरोधी टीमों की मुश्किलें खड़ी कर सकती है.

RR के लिए धमाल मचा सकते हैं संजू सैमसन-यशस्वी, हेटमायर और रियान

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन ओपनिंग करते हुए धमाल मचा सकते हैं. इसके बाद मि‍डिल ऑर्डर में रियान पराग गेंदबाजों को आड़े हाथ ले सकते हैं. इसके बाद शिमरॉन हेटमायर अपनी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीमों की परेशनी खड़ी करते नजर आएंगे.

SRH vs RR मैच में बन सकता है 500 रन

IPL 2024 में कई बार टीमों ने 250 से ज्यादा का स्कोर बनाया था. सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB के खिलाफ मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था. SRH ने 3 विकेट पर 287 रन बनाए थे. इसके बाद SRH ने ही आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. SRH ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 विकेट पर 277 रन बनाया था. अब IPL 2025 में भी हैदराबाद की टीम 250 से ज्यादा स्कोर खड़ा कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो SRH vs RR मैच में दोनों टीमों से 500 के आसपास रन देखने को मिल सकता है.

IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड:

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, नितीश राणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा, जोफ्रा आर्चर.

IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वाड:

सनराइजर्स हैदराबाद: हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी, एडम जम्पा, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, ब्रायडन कार्स, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, जीशान अंसारी, अनिकेत वर्मा, अथर्व ताइडे, सचिन बेबी.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: कोहली-साल्ट, पटीदार और पडिक्कल तो ठीक है, लेकिन ऑलराउंडर्स में कौन है RCB के पास, 3 में से 2 विदेशी बड़े नाम शामिल

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: रोहित शर्मा के ग्लव्स पर क्यों लिखा है 'SAR'? इसका मतलब है हिटमैन के लिए बहुत ही खास

Indian Premier League 2025 srh-vs-rr IPL 2025 ipl-news-in-hindi srh sunrisers-hyderabad indian premier league
      
Advertisment