New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/22/v1jMNq9lhOMpf7VGtAzk.jpg)
rinku singh unintentionally ignored virat kohli during opening ceremony in IPL 2025 viral video Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
rinku singh unintentionally ignored virat kohli during opening ceremony in IPL 2025 viral video Photograph: (social media)
IPL 2025: एंटरटेनमेंट के तड़के के साथ आईपीएल 2025 का आगाज हो गया है. मैच के शुरू होने से पहले इडेन-गार्डन पर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ. जहां श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी और करन औजला ने परफॉर्मेंस से समां बांध दिया. इसके बाद स्टेज पर विराट कोहली और रिंकू सिंह आए और दोनों ने शाहरुख खान के साथ डांस किया. मगर, इस दौरान कुछ ऐसा हुआ है, रिंकू सिंह बिना हाथ मिलाए ही आगे बढ़ गए.
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी को हर किसी ने खूब इंज्वॉय किया. बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने इस प्रोग्राम को होस्ट किया, जहां एंटरटेनमेंट का तड़का लगा और फिर बीसीसीआई ऑफिशियल्स ने IPL का 18वां जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए केक कटिंग भी की. लेकिन, सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह और विराट कोहली के एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
दरअसल, शाहरुख खान ने स्टेज पर पहले विराट कोहली को बुलाया और फिर रिंकू सिंह को बुलाया. इस दौरान हुआ कुछ ऐसा कि रिंकू आए और उन्होंने शाहरुख से हाथ मिलाया, वहीं आगे खड़े विराट ने भी हैंडशेक के लिए हाथ आगे बढ़ाया, मगर KKR के बल्लेबाज ने कोहली की तरफ देखा ही नहीं और वह उनसे हाथ मिलाए ही आगे बढ़ गए. हालांकि, वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि रिंकू ने विराट को इग्नोर नहीं किया बल्कि उन्होंने उनकी तरफ देखा ही नहीं था, जो वो हाथ मिला पाते.
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) March 22, 2025
IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा, फिर दिशा पाटनी ने अपने मूव्स दिखाए, फिर करन औजला ने अपने पॉप म्यूजिक से फैंस को एंटरटेन किया. बॉलीवुड सितारों के परफॉर्मेंस के बाद शाहरुख खान ने विराट कोहली और रिंकू सिंह को स्टेज पर बुलाया, जहां दोनों क्रिकेटर्स ने डांस भी किया.
जहां, रिंकू ने शाहरुख के साथ 'लुट-पुट गया' का हुक स्टेप किया, वहीं विराट कोहली ने शाहरुख के साथ 'झूमे जो पठान मेरी जान' का हुक स्टेप किया, जिसे फैंस ने खूब इंज्वॉय किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा के ग्लव्स पर क्यों लिखा है 'SAR'? इसका मतलब है हिटमैन के लिए बहुत ही खास
ये भी पढ़ें: IPL 2025: संडे को सुपरसंडे बनाएंगे ये 2 मैच, पहले डबल हेडर में एक्शन में दिखेंगी ये 4 टीमें