New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/22/HftMxGhY7nbprjOCu23C.jpg)
IPL 2025: आखिर क्या सोचती है RCB, जिस गेंदबाज को खरीद कर इतरा रही थी उसे ही प्लेइंग 11 से कर दिया बाहर (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025: आखिर क्या सोचती है RCB, जिस गेंदबाज को खरीद कर इतरा रही थी उसे ही प्लेइंग 11 से कर दिया बाहर (Social Media)
IPL 2025, KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन जब टीम की प्लेइंग 11 सामने आई तो उसमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल नहीं था. RCB का ये फैसला चौंकाने वाले था, क्योंकि भुवी आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं.
IPL 2025 के पहले मैच में KKR के खिलाफ RCB ने अपने प्लेइंग 11 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के साथ दो युवा भारतीय गेंदबाजों को रखा. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलना फैंस को हैरान किया. जिसके बाद फैंस ने आरसीबी के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि भुवी एक ऐसे गेंदबाज हैं जो खेलते हैं तो प्लेइंग 11 में शामिल होते ही हैं.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद मेगा ऑक्शन में RCB ने भुवी को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि भुवी के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल होने से टीम का गेंदबाजी डिपार्टमेंट मजबूत होगी, लेकिन RCB ने उन्हें पहले ही मैच से बाहर कर दिया. हालांकि RCB की ओर से भुवी के बाहर होने का कोई कारण भी नहीं बताया गया है.
Bhuvneshwar Kumar ने लंबे समय तक SRH के लिए दमदार प्रदर्शन किया था. भुवी आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे गेंदबाज हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक 176 मैचों में 181 विकेट चटका चुके हैं. भुवनेश्वर ने दो बार एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं. उनका इकोनॉमी रेट 7.56 रहा है, जो टी20 क्रिकेट में दमदार है. वहीं भुवी आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट डालने वाले गेंदबाज भी हैं. इसके अलावा लो आईपीएल के इतिहास में 2 बार लगातार पर्पल कैप भी जीते हैं. ऐसे में RCB की प्लेइंग 11 में भुवी का शामिल न किया जाना समझ से बाहर है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: क्रिकेट और बॉलीबुड के 2 किंग जब 'झूमे जो पठान' गाने पर थिरके, ईडन गार्डन्स में दिखा शानदार नजारा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा के ग्लव्स पर क्यों लिखा है 'SAR'? इसका मतलब है हिटमैन के लिए बहुत ही खास