/newsnation/media/media_files/2025/03/22/0G0j8BbB95atdXjQ4Fir.jpg)
IPL 2025: क्रिकेट और बॉलीबुड के 2 किंग जब 'झूमे जो पठान' गाने पर थिरके (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग जो दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है उसका आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शानदार अंदाज में आगाज हुआ. आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी को बॉलीबुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने होस्ट किया. वहीं इस दौरान शाहरुख खान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और केकेआर के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह दोनों के साथ डांस किया.
IPL 2025 Opening Ceremony में विराट कोहली-रिंकू सिंह और शाहरुख खान ने किया डांस
IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान ने विराट कोहली और रिंकू सिंह को मंच पर बुलाया और दोनों के साथ मजाक किया. इस दौरान शाहरुख खान ने दोनों खिलाड़ियों से डांस के लिए कहा. पहले उन्होंने Rinku Singh के साथ अपने गाने 'लुट पुट गया' पर डांस किया. इसके बाद शाहरुख ने विराट कोहली से अपने गाने झूमे जो पठान पर डांस के लिए रिक्वेस्ट किया, जिसके बाद किंग कोहली किंग खान को मना नहीं कर सके, फिर दोनों ने 'झूमे जो पठान' पर डांस किया. दोनों का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
A Special @KKRiders reunion 🤗
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
Shah Rukh Khan 💜 Rinku Singh
A special performance to delight the #TATAIPL 2025 opening ceremony 😍#KKRvRCB | @rinkusingh235 | @iamsrkpic.twitter.com/IK0H8BdybK
अपना 400वां टी20 मैच खेल रहे हैं विराट कोहली
IPL 2025 का पहला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. विराट कोहली KKR के खिलाफ इस मैच में अपना 400वां टी20 मुकाबला खेल रहे हैं. वो इस मामले में तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. अब तक भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ने ही 400 या उससे अधिक मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ें: KKR vs RCB मैच से पहले सुपर ओवर नियम में हुआ बदलाव, अब IPL में एंटरटेनमेंट का डोज कम हो जाएगा