IPL 2025: चेन्नई बनाम मुंबई के बीच खेले जा चुके हैं 37 मुकाबले, हेड टू हेड में इस टीम का पलड़ा है भारी

IPL 2025: आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 23 मार्च को खेला जाएगा. तो आइए जानते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 23 मार्च को खेला जाएगा. तो आइए जानते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
csk vs mi head to head record

csk vs mi head to head record Photograph: (social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेपाक स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर फैंस के बीच अलग ही लेवल का एक्साइटमेंट दिखता है, क्योंकि ये आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं. तो आइए हाईवोल्टेज मैच से पहले आपको बताते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या कहते हैं और इसमें किसका रिकॉर्ड भारी है.

CSK vs MI के हेड टू हेड रिकॉर्ड

Advertisment

आईपीएल के 17 सीजन खेले जा चुके हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमों ने 5-5 ट्रॉफी अपने नाम की हैं. ये आईपीएल की 2 सबसे सफल टीमें हैं, जिनकी भिड़ंत देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. 23 मार्च को दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिलने वाला है. अब यदि हेड टू हेड रिकॉर्ड पर गौर करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 37 मैच खेले गए हैं. इस दौरान 17 मैच चेन्नई ने जीते हैं और 20 मुंबई ने अपने नाम किए हैं.

हार्दिक पांड्या नहीं कर पाएंगे CSK के खिलाफ कप्तानी

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों की ही टीमें काफी मजबूत दिख रही हैं. मगर, मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या बैन के चलते चेन्नई के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.

असल में, पिछले सीजन हार्दिक 3 बार स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए थे, जिसके चलते कप्तान पर एक मैच का बैन लग रहा है. हालांकि, अब नियम को बदला जा चुका है और आने वाले वक्त में यदि कोई टीम दोषी पाई जाती है, तो उसके कप्तान के खाते में डिमेरिट अंक जुड़ेंगे. हालांकि नियम में बदलाव से कहीं ना कहीं सभी 10 टीमों को राहत मिली होगी.

ये भी पढ़ें:IPL 2025: संडे को सुपरसंडे बनाएंगे ये 2 मैच, पहले डबल हेडर में एक्शन में दिखेंगी ये 4 टीमें

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में MS Dhoni के निशाने पर होंगे ये 3 रिकॉर्ड्स, इस मामले में तो है इतिहास रचने का मौका

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi csk-vs-mi indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025
Advertisment