IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस तैयारियों में जुटी हुई है. टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान पर जलवे बिखेरने के लिए तैयार हैं. मुंबई इंडियंस सीजन का अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 मार्च को खेलेगी. इस मैच में सभी की नजरें हिटमैन रोहित शर्मा पर टिकी होंगी. तो आइए आपको बताते हैं कि रोहित ने अब तक चेन्नई के खिलाफ कितने रन बनाए हैं.
CSK के खिलाफ कैसा है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड?
IPL 2025 में रोहित शर्मा ने अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 34 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 129.29 की स्ट्राइक रेट और 29.87 के औसत से 896 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक आए हैं. रोहित के ऑलओवर आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने अब तक आईपीएल में 252 पारियों में 29.72 के औसत और 131.14 की स्ट्राइक रेट की स्ट्राइक रेट से 6628 रन बनाए हैं. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं.
कौन करेगा MI की कप्तानी?
IPL 2025 में अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या नहीं कर पाएंगे, क्योंकि बैन के चलते वह पहला मैच मिस करने वाले हैं. इसकी वजह आईपीएल का नियम है. पिछले सीजन मुंबई इंडियंस को 3 बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था, जिसके चलते उनपर एक मैच का बैन लगाया गया.
अब जबकि हार्दिक पहला मैच नहीं खेलेंगे, तो सवाल उठता है कि CSK के खिलाफ MI की कप्तानी कौन करेगा? ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव या फिर जसप्रीत बुमराह ये जिम्मेदारी संभालते दिख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी के कोच ने सुयश शर्मा की तारीफों के बांधे पुल, शेन वॉर्न का नाम लेकर कही ये बात
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा के ग्लव्स पर क्यों लिखा है 'SAR'? इसका मतलब है हिटमैन के लिए बहुत ही खास