SRH vs RR Live: ईशान किशन के शतक के दम पर SRH ने RR को 44 रन से हराया

SRH vs RR Live: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 का दूसरा मैच खेला गया. इस मैच को एसआरएच ने 44 रन से जीत लिया.

author-image
Raj Kiran
एडिट
New Update
SRH vs RR IPL 2025 Live Update Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals match number two Scorecard

SRH vs RR Live: ट्रेविस हेड को देख ईशान किशन भी हुए "आउट ऑफ कंट्रोल", महज 25 बॉल पर ठोका अपना अर्धशतक Photograph: (X)

SRH vs RR Live: आईपीएल 2025 का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते एसआरएच ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए थे. ईशान किशन ने 106 (47) रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली खेली थी. ट्रेविस हेड ने भी 31 बॉल पर 67 रन बनाए थे. संजू सैमसन के 66, ध्रुव जुरेल के 70, हिटमायर के 42 और शुभम दुबे के 34 रन के बाद भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रन बना सकी और मैच 44 रन से हार गई. 

  • Mar 23, 2025 20:05 IST

    ईशान किशन रहे प्लेयर ऑफ द मैच

    47 गेंद पर 106 रन की पारी खेलने वाले ईशान किशन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. 



  • Mar 23, 2025 19:39 IST

    44 रन से हारी RR, जीत के साथ SRH ने की सीजन की शुरुआत

    पहले बैटिंग करते एसआरएच ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए थे. संजू सैमसन के 66, ध्रुव जुरेल के 70, हिटमायर के 42 और शुभम दुबे के 34 रन के बाद भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रन बना सकी और मैच 44 रन से हार गई. 



  • Advertisment
  • Mar 23, 2025 19:03 IST

    15 ओवर में 5 विकेट पर 169 

    आरआर ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन बना लिए हैं. हिटमायर 7 और शुभम दूबे 1 पर नाबाद हैं. 



  • Mar 23, 2025 18:52 IST

    13 ओवर की समाप्ति के बाद आरआर के 3 विकेट पर 151 रन

    13 ओवर की समाप्ति के बाद आरआर ने 3 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं. सैमसन 59 और ध्रुव  जुरेल 68 पर नाबाद हैं. 



  • Mar 23, 2025 18:40 IST

    11 ओवर के बाद RR का स्कोर 122 पर 3

    शुरुआती झटके खाने के बाद आरआर ने 287 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 ओवर में 3 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं. सैमसन 28 गेंद में 52 और जुरेल 23 गेंद में 48 पर नाबाद हैं. 



  • Mar 23, 2025 18:23 IST

    7 ओवर के बाद RR ने बनाए 82 रन

    287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरआर ने 7 ओवर में 3 विकेट पर 82 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन 16 गेंद में 34 और ध्रुव जुरेल 11 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद हैं. 



  • Mar 23, 2025 18:11 IST

    RR को लगा तीसरा झटका, राणा आउट

    287 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान रॉयल्स को 5वें ओवर की पहली गेंद पर तीसरा झटका लगा है. नितिश राणा 8 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए. टीम का स्कोर 5 ओवर की समाप्ति के बाद 3 विकेट पर 57  है. संजू सैमसन 12 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद हैं. 



  • Mar 23, 2025 17:57 IST

    राजस्थान रॉयल्स को लगे शुरुआती झटके

    287 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआर की शुरुआत निराशाजनक रही है. टीम दूसरे ओवर में 2 विकेट गंवा दिए. जायसवाल 1 और रियान पराग 4 रन बनाकर आउट हुए. 2 ओवर के बाद टीम का स्कोर 25 रन है. संजू सैमसन 14 पर नाबाद हैं. 



  • Mar 23, 2025 17:33 IST

    20 ओवर बाद SRH का स्कोर 286/6

    सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रनों का स्कोर खड़ा किया. ईशान किशन ने 47 गेंदों में 106 रनों की नाबाद पारी खेली.



  • Mar 23, 2025 17:27 IST

    19 ओवर बाद SRH का स्कोर 273/4

    सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 ओवर बाद 4 विकेट खोकर 273 रन बना लिए. ईशान किशन 100 (45) और अनिकेत वर्मा 1 (1) नाबाद हैं.



  • Mar 23, 2025 17:25 IST

    ईशान किशन का तूफानी शतक

    ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया. उन्होंने 25 बॉल पर पहली फिफ्टी पूरी की। वहीं अगले 50 रन उन्होंने 20 बॉल पर पूरे किए.



  • Mar 23, 2025 17:17 IST

    18 ओवर बाद SRH का स्कोर 256/3

    सनराइजर्स हैदराबाद ने 18 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए. ईशान किशन 86 (42) और हेनरिक क्लासेन 32 (12) नाबाद हैं.



  • Mar 23, 2025 17:11 IST

    17 ओवर बाद SRH का स्कोर 233/3

    सनराइजर्स हैदराबाद ने 17 ओवर समाप्त होने के बाद तीन विकेट पर 233 रन बना लिए. ईशान किशन 81 (39) और हेनरिक क्लासेन 19 (8) नाबाद हैं.



  • Mar 23, 2025 17:03 IST

    16 ओवर बाद SRH का स्कोर 219/3

    सनराइजर्स हैदराबाद ने 16 ओवर बाद तीन विकेट खोकर 219 रन बना लिए. ईशान किशन 80 (38) और हेनरिक क्लासेन 6 (3) नाबाद हैं.



  • Mar 23, 2025 16:59 IST

    15 ओवर बाद SRH का स्कोर 208/3

    सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 ओवर बाद तीन विकेट पर 208 रन बना लिए. ईशान किशन 75 (34) और हेनरिक क्लासेन 1 (1) नाबाद हैं। नीतीश रेड्डी 30 रन बनाकर महीश तीक्षणा की गेंद पर आउट हुए.



  • Mar 23, 2025 16:48 IST

    14 ओवर बाद SRH का स्कोर 196/2

    सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 ओवर समाप्त होने के बाद 2 विकेट खोकर 196 रन बना लिए. ईशान किशन 70 (31) और नीतीश रेड्डी 26 (13) नाबाद हैं.



  • Mar 23, 2025 16:43 IST

    13 ओवर बाद SRH का स्कोर 178/2

    सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 ओवर बाद 2 विकेट खोकर 178 रन बना लिए. ईशान किशन 59 (28) और नीतीश रेड्डी 19 (10) नाबाद हैं.



  • Mar 23, 2025 16:37 IST

    12 ओवर बाद SRH का स्कोर 156/2

    सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 ओवर बाद 2 विकेट खोकर 156 रन बना लिए. ईशान किशन 39 (23) और नीतीश रेड्डी 18 (9) नाबाद हैं.



  • Mar 23, 2025 16:31 IST

    11 ओवर बाद SRH का स्कोर 147/2

    सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 ओवर के बाद दो विकेट पर 147 रन बना लिए। ईशान किशन 35 (19) और नीतीश रेड्डी 15 (7) नाबाद हैं।



  • Mar 23, 2025 16:25 IST

    10 ओवर बाद SRH का स्कोर 135/2

    सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 135 रन बना लिए. ईशान किशन 33 (17) और नीतीश रेड्डी (5) नाबाद हैं.



  • Mar 23, 2025 16:23 IST

    तुषार देशपांडे ने हेड का किया शिकार

    तुषार देशपांडे ने ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा. बाएं हाथ के बल्लेबाज 31 बॉल पर 67 रन बनाकर शिमरॉन हेटमायर के हाथों लपके गए.



  • Mar 23, 2025 16:17 IST

    9 ओवर बाद SRH का स्कोर 123/1

    सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए. ट्रेविस हेड 63 (29) और ईशान किशन 32 (16) नाबाद हैं.



  • Mar 23, 2025 16:14 IST

    8 ओवर बाद SRH का स्कोर 115/1

    सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 ओवर खत्म होने के बाद एक विकेट खोकर 115 रन बना लिए थे. ट्रेविस हेड ने 21 गेंदों पर पचासा जड़ा। वह 24 गेंदों पर 56 रनों बनाकर नाबाद हैं. ईशान किशन भी 15 बॉल पर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Mar 23, 2025 16:09 IST

    7 ओवर बाद SRH का स्कोर 106/1

    सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 ओवर खत्म होने के बाद एक विकेट खोकर 106 रन बना लिए थे. ईशान किशन 13 में 29 व हेड 20 में 49 पर नाबाद हैं.



  • Mar 23, 2025 16:04 IST

    पहले पावरप्ले में सनराइजर्स रही हावी

    सनराइजर्स हैदराबाद की इनिंग का पहला पावरप्ले समाप्त हो चुका है. हैदराबाद ने एक विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए थे. ट्रेविस हेड 18 गेंदों पर 46 रन बनाकर नाबाद हैं.



  • Mar 23, 2025 15:51 IST

    तीक्षणा ने सनराइजर्स को दिलाई पहली सफलता

    महीश तीक्षणा ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई. राईट आर्म ऑफब्रेक बॉलर ने बाएं हाथ के बैटर को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करवाया।



  • Mar 23, 2025 15:47 IST

    अभिषेक शर्मा ने जड़े लगातार तीन चौके

    राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. तीसरे ओवर में अभिषेक शर्मा ने फजलहक फारूकी को लगातार तीन चौके जड़ दिए.  



  • Mar 23, 2025 15:27 IST

    ऐसी है SRH और RR की प्लेइंग इलेवन

    सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.

    इम्पैक्ट प्लेयर- सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जम्पा, वियान मुल्डर.

    राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।

    इम्पैक्ट प्लेयर- संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौर, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका.



  • Mar 23, 2025 15:17 IST

    टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करेगी राजस्थान

    सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. उनके रेगुलर कैप्टन संजू सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका में उतरेंगे।



  • Mar 23, 2025 14:34 IST

    क्लासेन-हेड की फैंस से खास अपील

    सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड ने मैच से पहले बड़ा बयान दिया.

    क्लासेन- "मुझे उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी ऑरेंज आर्मी हमें सपोर्ट करेगी."

    हेड- "क्रिकेट खेलने के लिए हैदराबाद बेहतरीन जगह है। पिछले साल मुझे यहां बहुत मजा आया था।"



  • Mar 23, 2025 14:16 IST

    RR ने मैच से पहले साझा की ये वीडियो

    राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा की. इसमें टीम के खिलाड़ी होटल से निकलकर बस में जाते हुए दिखे.

     



  • Mar 23, 2025 13:28 IST

    SRH के खिलाड़ियों ने जमकर किया अभ्यास

    राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया. 

     



  • Mar 23, 2025 12:47 IST

    संजू सैमसन का बड़ा बयान आया सामने

    "मेरी कप्तानी में दूसरे साल जब राजस्थान रॉयल्स फाइनल में हारी, तो मुझे लगा कि मैं अब कभी इस टीम का कप्तान नहीं बन सकूंगा. हमें किसी खिलाड़ी को इस भूमिका के लिए तैयार करना होगा. ताकि मेरे जाने या कप्तानी से हटने के बाद वह इस जिम्मेदारी को निभा सके. मैंने और इस फ्रेंचाइजी ने बहुत सारे लीडर तैयार किए हैं. लेकिन अगले तीन मैचों के लिए हमने तय किया कि रियान पराग कप्तानी के लिए सही विकल्प हैं."



  • Mar 23, 2025 11:59 IST

    पिछले साल दोनों बार हारी थी ये टीम

    सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स 2024 आईपीएल में दो बार टकराई थी. दोनों बार RR को शिकस्त मिली. पहली बार सनराइजर्स ने 201 का स्कोर बनाकर एक रन से मैच जीत लिया. दूसरी बार भी उन्होंने 175 रन बनाए. जवाब में राजस्थान 139 पर ढेर हो गई.



  • Mar 23, 2025 11:33 IST

    मैच के बिल्कुल अनुकूल रहेगा मौसम

    रविवार 23 मार्च को हैदराबाद का मौसम मैच के बिल्कुल अनुकूल रहेगा. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश के कोई आसार नहीं हैं. तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.



  • Mar 23, 2025 11:12 IST

    कुछ ऐसा रहेगा पिच का मिजाज

    हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहेगी. इस मैदान पर गेंद बल्ले पर बेहतर तरीके से आती है. इसके चलते शॉट लगाना काफी आसान रहता है. पिछले सीजन में यहां सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 का स्कोर बनाया था.

    राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम कुल 77 आईपीएल मैचों का आयोजन कर चुका है. चेज करते हुए टीमों ने 42 बार जीत दर्ज की है. वहीं पहले बैटिंग करने वाली टीम को 34 बार विजय मिली है.



  • Mar 23, 2025 10:38 IST

    रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी

    सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन होंगे. टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन पहले तीन मैचों में ये जिम्मेदारी नहीं निभाएंगे. 30 वर्षीय खिलाड़ी उंगली की चोट से रिकवर कर रहे हैं. डॉक्टर ने उन्हें विकेटकीपिंग नहीं करने के निर्देश दिए हैं. राजस्थान संजू को इमपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतार सकती है.



  • Mar 23, 2025 10:17 IST

    हेड टू हेड में इस टीम का पलड़ा भारी

    SRH vs RR राइवलरी में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें हैदराबाद ने 11 बार जीत हासिल की है. वहीं राजस्थान के हाथ 9 जीत लगी है. 



  • Mar 23, 2025 09:54 IST

    कुछ इस प्रकार है दोनों टीमों का स्क्वॉड

    सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, अथर्व तायडे, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस, वियान मुल्डर, मोहम्मद शमी, राहुल चहर, सिमरजीत सिंह, एडम जम्पा, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।

    राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे, कुणाल राठौर, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, युधवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा।



SRH vs RR Live Streaming SRH vs RR Live SRH vs RR Live Score ipl IPL 2025 Latest IPL Updates SRH vs RR Live Update
      
Advertisment