/newsnation/media/media_files/2025/04/07/uG0aG2vySxDgMrBLLPw7.jpg)
MI vs RCB: मुंबई ने जीता टॉस, आरसीबी पहले करेगी बैटिंग (Social Media)
MI vs RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 का 20वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले करेगी बल्लेबाजी करने उतरेगी. मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. टीम में जसप्रीत बुमराह की एंट्री हुई है. वहीं रोहित शर्मा की भी वापसी हुई है. हालांकि रोहित बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेंगे. वहीं RCB ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
MI vs RCB प्लेइंग 11:
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11:विल जैक्स, रेयान रिकेलटन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
वानखेड़े स्टेडियम में कैसा है IPL रिकॉर्ड?
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 117 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 54 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 63 मैचों में चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी है. यहीं वजह से है कि वानखेड़े स्टेडियम में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती हैं.
IPL 2025 में MI और RCB का हाल
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक मैच जीता है. मगर, गौर करने वाली बात ये है कि मुंबई की वो एक जीत उनके घर पर यानि वानखेड़े स्टेडियम में ही आई थी. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अब तक खेले गए 3 में से 2 मैच जीते हैं.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने बदल दिया अपना कप्तान, जोस बटलर की जगह IPL 2025 से नाम वापस लेने वाले खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई, चेन्नई या आरसीबी नहीं, इन 3 टीमों ने लगाए हैं अब तक सबसे ज्यादा छक्के
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में इस खिलाड़ी ने जड़े हैं एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में LSG का खिलाड़ी भी शामिल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कोलकाता के सामने लखनऊ का पलड़ा भारी, ऐसा है KKR vs LSG का हेड टू हेड रिकॉर्ड