IPL 2025: जिन टीमों ने इस सीजन सबसे अधिक छक्के लगाए हैं, उनमें बड़े नाम शामिल नहीं हैं. मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी बड़े फैन बेस वाली फ्रेंचाइजी इस लिस्ट से गायब है. पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स मौजूद है. वहीं उनके बाद गुजरात टाइटंस की बारी आती है. इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद काबिज है.
राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों में पहले पायदान पर राजस्थान रॉयल्स मौजूद है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने 4 मैचों में कुल 44 छक्के लगाए हैं. अंक तालिका में यह टीम फिलहाल सातवें नंबर पर है. उनके चार मैचों में दो जीत व इतनी ही हार समेत कुल 4 अंक हैं. ये टीम टूर्नामेंट में अपना अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 9 अप्रैल को खेलने वाली है.
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस दूसरे नंबर पर है. 4 मैच खेलकर यह टीम 40 छक्के लगाने में सफल रही है. प्वॉइंट्स टेबल में गुजरात इस समय दूसरे पायदान पर मौजूद है. उनके 4 मैचों में 3 जीत व एक हार समेत कुल 6 अंक हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में सबसे अधिक 5 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 39 छक्के ठोके हैं. पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. उनकी ओर से ईशान किशन ने आईपीएल 2025 का पहला और अब तक इकलौता शतक ठोका था.
अन्य टीमों का हाल
बाकी टीमों की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने 36, कोलकाता नाईट राइडर्स ने 32, पंजाब किंग्स ने 31 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 28, दिल्ली कैपिटल्स ने 28, मुंबई इंडियंस ने 26 छक्के व चेन्नई सुपर किंग्स ने 23 छक्के लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: निकोलस पूरन ने बनाया रिकॉर्ड, आईपीएल 2025 में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मुश्किल हुई प्लेऑफ की राहें, अगले 9 में से जीतने पड़ेंगे इतने मैच
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 बल्लेबाजों का औसत इस सीजन है सबसे बेहतरीन, दो खिलाड़ियों का 100 के पार
ये भी पढ़ें: MI vs RCB: विराट को 5 बार आउट कर चुके हैं बुमराह, यॉर्कर किंग के खिलाफ नहीं चलता है किंग कोहली का बल्ला