England Cricket Team New Captain: आईपीएल 2025 के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एक बड़ा ऐलान दिया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने नए कप्तान का ऐलान किया है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. अब इंग्लैंड ने बटलर की जगह हैरी ब्रूक को वनडे और टी20 का कप्तान नियुक्त किया है. बता दें कि कि हैरी ब्रूक ने IPL 2025 से अपना नाम वापस ले लिया था. उन्हें मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था.
जोस बटलर की कप्तानी में पिछले 3 ICC में इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन
जोस बटलर को साल 2022 के जून में इंग्लैंड की कप्तानी की जिम्मेदारी मिली थी. उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 2022 का टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, लेकिन फिर इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड का प्रदर्शन खराब रहा. इसके बाद फरवरी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भी इंग्लैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. इसके बाद बटलर ने इस्तीफा दे दिया.
हैरी ब्रूक बने इंग्लैंड के कप्तान
हैरी ब्रूक इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड की कप्तानी मिलने पर ब्रूक ने कहा, ''इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कप्तान बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. जब से मैं छोटा था और व्हार्फडेल के बर्ली में क्रिकेट खेलता था, मेरा सपना था कि मैं यॉर्कशायर का प्रतिनिधित्व करूं, इंग्लैंड के लिए खेलूं और शायद एक दिन टीम की कप्तानी भी करूं. अब मुझे वह मौका मिला है. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है.''
हैरी ब्रूक का इंटरनेशनल करियर
हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए साल 2022 में टी20 और टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद 2023 में वनडे डेब्यू किया. ब्रूक इंग्लैंड के लिए अब तक 26 वनडे मैचों में 816 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. वहीं ब्रूक ने 44 टी20 मैचों में 798 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट की बात करें तो हैरी ब्रूक ने 24 टेस्ट मैचों में 2281 रन बना चुके हैं, जिसमें 8 शतक शामिल है. आंकड़े देखकर समझा जा सकता है कि ब्रूक का प्रदर्शन अब तक दमदार रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में इस खिलाड़ी ने जड़े हैं एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में LSG का खिलाड़ी भी शामिल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मुश्किल हुई प्लेऑफ की राहें, अगले 9 में से जीतने पड़ेंगे इतने मैच