MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 38वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एमआई और सीएसके के बीच खेला जा रहा है. टॉस एमआई ने जीता था और पहले सीएसके को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया था. शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और म्हात्रे की पारियों के दम पर सीएसके ने एमआई के सामने जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य रखा है.
शिवम दुबे और जडेजा का अर्धशतक
शिवम दुबे पहली बार इस सीजन में अपने विस्फोटक अंदाज में नजर आए. 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शिवम ने 32 गेंद पर 4 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 50 रन की पारी खेली. ये सीजन का उनका पहला अर्धशतक था. वहीं रवींद्र जडेजा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की. 35 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 53 रन बनाए. जडेजा और दुबे के बीच चौथे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी हुई. इन्हीं पारियों के दम पर सीएसके 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन बना सकी.
आयुष म्हात्रे का शानदार आगाज
सीएसके ने राहुल त्रिपाठी की जगह 17 साल के आयुष म्हात्रे को डेब्यू का मौका दिया था. आयुष ने निराश नहीं किया और अपनी पहली पारी में 15 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 32 रनों की धुआंधार पारी खेली. बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वे बाउंड्री लाइन पर दीपक चाहर की गेंद पर सेंटनर को कैच दे बैठे.
7 गेंदबाजों ने की गेंदबाजी
एमआई ने 7 गेंदबाजो का उपयोग किया. दीपक चाहर ने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट लिए. वहीं बुमराह ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए. अश्वनि कुमार ने 2 ओवर में 42 रन लुटाए और सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उन्हें 1 विकेट मिला. सेंटनर ने भी 1 विकेट लिया.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली को नहीं, आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार ने इन खिलाड़ियों को माना पंजाब किंग्स पर जीत का हीरो
ये भी पढ़ें- मोहम्मद अजहरुद्दीन को घाटा तो वीवीएस लक्ष्मण को फायदा, IPL 2025 के बीच हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें- PBKS vs RCB: 48 घंटे के अंदर ही आरसीबी ने पंजाब किंग्स से लिया हार का बदला, 7 विकेट से हराया, विराट कोहली और पड्डिकल का अर्धशतक
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 18 माह पहले टीम इंडिया के लिए खेला गेंदबाज आईपीएल में बल्लेबाजों का बना सिरदर्द, T20 में जल्द बन सकता है अर्शदीप का जोड़ीदार