IPL 2025: प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली को नहीं, आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार ने इन खिलाड़ियों को माना पंजाब किंग्स पर जीत का हीरो

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 37वें मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया. विराट कोहली और देवदत्त पड्डिकल ने फिफ्टी लगाई लेकिन आरसीबी कप्तान पाटीदार ने जीत का श्रेय इन्हें नहीं दिया.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 37वें मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया. विराट कोहली और देवदत्त पड्डिकल ने फिफ्टी लगाई लेकिन आरसीबी कप्तान पाटीदार ने जीत का श्रेय इन्हें नहीं दिया.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025  Not Virat Kohli and Devdutt Padikkal RCB captain Rajat Patidar gives victory credit to bowlers over Punjab Kings

IPL 2025: प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली को नहीं, आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार ने इन खिलाड़ियों को माना पंजाब किंग्स पर जीत का हीरो (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी एक बार फिर से जीत की राह पर लौट आई है. 20 अप्रैल को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में आरसीबी ने 7 विकेट से जीत हासिल की. सीजन में आरसीबी की ये 5वीं जीत थी और इस जीत के बाद टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है. आरसीबी के लिए विराट कोहली और देवदत्त पड्डिकल ने फिफ्टी लगाई लेकिन कप्तान रजत पाटीदार ने जीत का श्रेय दूसरे खिलाड़ियों को दिया. 

किसे हीरो मानते हैं पाटीदार?

Advertisment

मैच के बाद हुए प्रेजेंटशन कार्यक्रम में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने पंजाब किंग्स का हीरो टीम के गेंदबाजों को माना है. पाटीदार ने कहा, 'जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है. गेंदबाजों ने प्लेन को अच्छी तरह लागू किया और समय समय पर  विकेट लेते हुए पंजाब के बल्लेबाजों को  नियंत्रित रखा. हम सभी मीटिंग की थी जिसमें गेंदबाजों से गेंद को धीमा रखने और लाइन लेंथ से न भटकने पर चर्चा हुई थी. पंजाब के खिलाफ हमारे गेंदबाजों ने ऐसा किया और परिणाम हमारे सामने है.'  पाटीदार ने हालांकि विराट और पड्डिकल की तारीफ की थी. 

विराट और पड्डिकल ने लगाया था अर्धशतक

विराट कोहली और देवदत्त पड्डिकल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी बल्लेबाजी की थी और शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली थी. विराट ने 54 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.  वहीं देवदत्त पड्डिकल ने 35 गेंद पर 61 रन बनाए थे. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी हुई थी. जो जीत के लिए काफी अहम  रही थी. 

बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी पंजाब

आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. उनके गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए पंजाब को 6 विकेट के नुकसान पर 157 पर रोक दिया था. क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 और सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए. आरसीबी ने 18.5 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया.  

ये भी पढ़ें- मोहम्मद अजहरुद्दीन को घाटा तो वीवीएस लक्ष्मण को फायदा, IPL 2025 के बीच हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें-PBKS vs RCB: 48 घंटे के अंदर ही आरसीबी ने पंजाब किंग्स से लिया हार का बदला, 7 विकेट से हराया, विराट कोहली और पड्डिकल का अर्धशतक

ये भी पढ़ें- IPL 2025: 18 माह पहले टीम इंडिया के लिए खेला गेंदबाज आईपीएल में बल्लेबाजों का बना सिरदर्द, T20 में जल्द बन सकता है अर्शदीप का जोड़ीदार

ये भी पढ़ें-IPL 2025: 'आप ये बैट क्यों ले रहे', वैभव सूर्यवंशी का बैट छीनने लगा लखनऊ का खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग न्यूज आईपीएल 2025 indian premier league pbks-vs-rcb punjab-kings rcb Rajat Patidar devdutt padikkal Virat Kohli IPL 2025
Advertisment