KL Rahul: पुराने फॉर्म में लौटे केएल राहुल, DC vs RR मैच में खेली धीमी पारी, बढ़ सकती है दिल्ली की परेशानी

KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के मैच विजयी पारियां खेलने वाले केएल राहुल आरआर के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान काफी धीमे नजर आए.

KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के मैच विजयी पारियां खेलने वाले केएल राहुल आरआर के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान काफी धीमे नजर आए.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KL Rahul slow inning DC vs RR tension for Delhi Capitals in upcoming matches of IPL 2025

KL Rahul: पुराने फॉर्म में लौटे केएल राहुल, DC vs RR मैच में खेली धीमी पारी, बढ़ सकती है दिल्ली की परेशानी (X)

KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत केएल राहुल के लिए बेहद शानदार रही थी. बैक टू बैक 2 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स को उन्होंने मैच जिताया और प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इन दोनों पारियों के दौरान राहुल का स्ट्राइक रेट बेहतरीन रहा था. उनकी तारीफ भी हुई थी. लेकिन आरआर के खिलाफ मैच (DC vs RR) में जिस तरह की बल्लेबाजी उन्होंने की उसे देख उनकी आलोचना हो रही है.

Advertisment

आरआर के खिलाफ धीमी पारी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केएल राहु चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए थे. राहुल से इस मैच में डीसी को एक बड़ी और विस्फोटक पारी की उम्मीद थी लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके. राहुल ने 32 गेंदें खेली और महज 38 रन बना सके. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118.75 रहा. उनकी इस धीमी बल्लेबाजी ने सोशल मीडिया पर उनके आलोचकों को फिर से उन्हें ट्रोल करने का मौका दे दिया है. 

अक्षर और स्टब्स ने डीसी को दिया सम्मानित स्कोर

केएल राहुल की धीमी बैटिंग को कुछ हद तक अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने अपनी विस्फोटक पारी से ढका. अक्षर ने 14 गेंद पर 34 और स्टब्स ने 18 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाए. इन दोनों की वजह से ही डीसी 188 रन बना सकी. 

केएल राहुल का ऐसा रहा है सीजन

राहुल ने सीजन का पहला मैच नहीं खेला  था. अब तक खेले 5 मैचों की 5 पारियों में  2 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 238 रन बनाए हैं. उनका ओवर ऑल स्ट्राइक रेट 154.54 रहा है. लेकिन जिस तरह की बल्लेबाजी उन्होंने डीसी के खिलाफ की है उसने डीसी की परेशानी लीग के अगले मैचों से पहले बढ़ा दी है. बता दें कि राहुल को धीमी बल्लेबाजी की वजह से ही पिछले सीजन भी ट्रोल होना पड़ा था और शायद यही वजह है कि उन्हें एलएसजी ने रिटेन नहीं किया था. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स इस बल्लेबाज को और कितने मौके देगी, पिछले 6 मैच में 9 की औसत से बनाए हैं रन

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 6 मैचों 4 फिफ्टी, 3.5 करोड़ का खिलाड़ी पंत, श्रेयस और वेंकटेश जैसे 3 सबसे महंगे खिलाड़ियों पर है भारी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: पहली बार CSK के खिलाफ बोले अंबाती रायडू, PBKS को इस वजह से बताया बेस्ट

ये भी पढ़ें- खेल रहा है PSL लेकिन तारीफ IPL की कर रहा, इस क्रिकेटर ने उड़ाया पाकिस्तान सुपर लीग का मजाक

IPL 2025 kl-rahul delhi-capitals dc-vs-rr
      
Advertisment