IPL 2025: उद्घाटन मुकाबले में KKR को RCB के इस बल्लेबाज को जल्द आउट करना होगा, नहीं तो कुछ ही ओवर में छीन लेगा मैच

 KKR vs RCB IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाना है.

 KKR vs RCB IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाना है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KKR will have to be aware of Phil Salt in KKR vs RCB IPL 2025

IPL 2025: उद्घाटन मुकाबले में KKR को RCB के इस बल्लेबाज को जल्द आउट करना होगा, नहीं तो कुछ ही ओवर में छीन लेगा मैच (Image-X)

 KKR vs RCB IPL 2025: भारत में क्रिकेट का त्योहार यानी आईपीएल की शुरुआत हो रही है. 22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 की शुरुआत हो रही है. पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जाना है. दोनों ही टीमें जीत दर्ज कर सीजन का विजयी आगाज करना चाहेंगी. होम ग्राउंड की वजह से केकेआर मजबूत है लेकिन टीम को आरसीबी के एक विस्फोटक बल्लेबाज से सावधान रहना होगा.

KKR को RCB के इस बल्लेबाज से रहना होगा सावधान

Advertisment

केकेआर को आरसीबी के जिस बल्लेबाज से सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है वो विराट कोहली या रजत पाटीदार नहीं बल्कि फिल साल्ट हैं. ऐसी पूरी संभावा है कि साल्ट विराट के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. साल्ट टी 20 के एक बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं. अंतरराष्ट्रीय टी20 में 3 शतक लगा चुके साल्ट आईपीएल में भी पिछले 2 सीजन से गेंदबाजों के लिए सिरदर्द साबित हुए हैं. साल्ट अगर पावर प्ले भी पूरी तरह खेल जाते हैं तो समीकरण आरसीबी के फेवर में कर सकते हैं. ऐसे में केकेआर को आरसीबी के इस विकेटकीपर और ओपनर से बचकर रहना होगा.

पिछले साल टीम को बनाया चैंपियन

फिल साल्ट केकेआर के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक हैं. इसकी सबसे अहम वजह ये है कि पिछले सीजन वे इसी टीम का हिस्सा थे और चैंपियन बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी. बेशक वे प्लेऑफ और फाइनल के लिए मौजूद नहीं थे लेकिन केकेआर को प्लेऑफ तक पहुंचाने में उनकी विस्फोटक पारियों का अहम योगदान रहा था.

छोटा लेकिन विस्फोटक करियर

साल्ट सिर्फ 2 सीजन ही आईपीएल खेले हैं. 2023 में वे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. 9 मैचों में 163 से उपर की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए थे. वहीं 2024 में केकेआर के लिए 12 मैचों में उन्होंने 182 से उपर की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे.   

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे किंग कोहली, इडेन-गार्डेंस में अचानक बन गए कुली

ये भी पढ़ें-Riyan Parag: IPL 2025 के अपने पहले मैच में ही इतिहास रचेंगे रियान पराग, बना सकते हैं ये खास रिकॅार्ड

ये भी पढ़ें- IPL 2025: चोटिल खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 है बेहद तगड़ी, सभी 10 टीमों को हराने की है ताकत, ये धुरंधर शामिल

ये भी पढ़ें-NZ vs PAK: 16 ओवर में 207 रन बनाकर पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीता मैच, बुरी तरह हुई न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की पिटाई

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi KKR vs RCB Phil Salt KKR vs RCB IPL 2025
Advertisment