Riyan Parag: IPL 2025 शुरू होने में बस 1 दिन बाकी हैं और राजस्थान रॉयल्स टीम के रेगुलर कैप्टन संजू सैमसन पहले तीन मैचों में कैप्टेंसी नहीं करेंगे. हालांकि, वो टीम के साथ बने रहेंगे और जरूरत पड़ने पर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते भी नजर आ सकते हैं. उनकी जगह रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स की कैप्टेंसी सौंपी गई है. ये उनके करियर का बहुत बड़ा मौका होगा.
पहली बार कप्तानी करेंगे रियान पराग
राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में रियान पराग बतौर कैप्टन मैदान में उतरेंगे. 23 मार्च 2025 को उनकी उम्र 23 साल 133 दिन होगी और इसी के साथ वो आईपीएल हिस्ट्री में चौथे सबसे यंगेस्ट कैप्टन बन जाएंगे. अभी ये रिकॅार्ड श्रेयस अय्यर के नाम है जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की 23 साल 142 दिन में कप्तानी की थी.
सबसे कम उम्र में कप्तानी का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम
आईपीएल हिस्ट्री में सबसे कम उम्र में कैप्टेंसी करने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. उन्होंने 2011 में 22 साल 187 दिन की उम्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी की थी. हालांकि, वो ऑफिशियली 2013 में टीम के फुल-टाइम कैप्टन बने थे.
सबसे युवा कप्तानों की लिस्ट में शामिल हुए रियान पराग
अब रियान पराग उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने कम उम्र में आईपीएल टीम की कैप्टेंसी की है. देखिए टॉप 4 यंगेस्ट आईपीएल कैप्टन्स की लिस्ट
विराट कोहली (2011, आरसीबी) – 22 साल 187 दिन
स्टीव स्मिथ (2012, पुणे वॉरियर्स) – 22 साल 344 दिन
सुरेश रैना (2010, सीएसके) – 23 साल 112 दिन
श्रेयस अय्यर (2018, दिल्ली कैपिटल्स) – 23 साल 142 दिन
राजस्थान रॉयल्स के लिए नई उम्मीद
राजस्थान रॉयल्स के लिए ये बदलाव एक नई शुरुआत साबित हो सकता है. रियान पराग ने पिछले कुछ आईपीएल सीजन्स में शानदार प्रदर्शन किया है और अब टीम को उनसे कैप्टेंसी में भी बेहतरीन लीडरशिप की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अनसोल्ड शार्दुल ठाकुर की LSG में हो सकती है एंट्री, बाएं हाथ के इंजर्ड तेज गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB के खिलाफ शानदार हैं अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड, आंकड़े देख खुश हो जाएंगे KKR फैंस