क्या रात में आप भी कपड़े पहनकर सोते हैं, तो यहां जानिए क्या है सोने का सही तरीका
देश के इस गांव में नहीं होती हनुमान जी की पूजा, जानिए क्या है इसके पीछेच का रहस्य
Bharat Bandh LIVE Updates: दिल्ली-एनसीआर में नहीं दिखा असर, भारतीय मजदूर संघ ने कहा- ये सब राजनीति से प्रेरित है
लाल निशान में खुले सेंसेक्स-निफ्टी, बाजार टैरिफ को लेकर स्पष्टता का कर रहा इंतजार
मानसून में पाचन की समस्या? रामबाण हैं ये पांच योगासन
महादेव का एक ऐसा ज्योतिर्लिंग जिसकी कथा रामायण काल से है जुड़ी, पूजा करने से भक्त पाप और बुरे कर्मों से हो जाता है मुक्त
‘तन्वी द ग्रेट’ को सेना अधिकारियों से मिली सराहना तो गदगद हुए अनुपम खेर, बोले- 'आपके शब्द अनमोल हैं'
आलिया भट्ट की एक्स मैनजेर गिरफ्तार, एक्ट्रेस से लाखों की धोखाधड़ी करने का लगा आरोप
छोटे कपड़े नहीं पहनने देते थे सलमान खान, एक्टर से तंग आकर इस हसीना ने तोड़ दी थी शादी

Riyan Parag: IPL 2025 के अपने पहले मैच में ही इतिहास रचेंगे रियान पराग, बना सकते हैं ये खास रिकॅार्ड

IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा बदलाव किया है. पहले तीन मैचों में संजू सैमसन कप्तानी नहीं करेंगे, उनकी जगह रियान पराग टीम की कमान संभालेंगे. रियान जैसे ही पहले मैच में कप्तानी करेंगे वो एक खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा बदलाव किया है. पहले तीन मैचों में संजू सैमसन कप्तानी नहीं करेंगे, उनकी जगह रियान पराग टीम की कमान संभालेंगे. रियान जैसे ही पहले मैच में कप्तानी करेंगे वो एक खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025 Riyan Parag will create history in the first match itself can make this special record

Riyan Parag: IPL 2025 के अपनें पहले मैच में ही इतिहास रचेंगे रियान पराग, बना सकते हैं ये खास रिकॅार्ड Photograph: (Social Media)

Riyan Parag: IPL 2025 शुरू होने में बस 1 दिन बाकी हैं और राजस्थान रॉयल्स टीम के रेगुलर कैप्टन संजू सैमसन पहले तीन मैचों में कैप्टेंसी नहीं करेंगे. हालांकि, वो टीम के साथ बने रहेंगे और जरूरत पड़ने पर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते भी नजर आ सकते हैं. उनकी जगह रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स की कैप्टेंसी सौंपी गई है. ये उनके करियर का बहुत बड़ा मौका होगा.

Advertisment

पहली बार कप्तानी करेंगे रियान पराग

राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में रियान पराग बतौर कैप्टन मैदान में उतरेंगे. 23 मार्च 2025 को उनकी उम्र 23 साल 133 दिन होगी और इसी के साथ वो आईपीएल हिस्ट्री में चौथे सबसे यंगेस्ट कैप्टन बन जाएंगे. अभी ये रिकॅार्ड श्रेयस अय्यर के नाम है जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की 23 साल 142 दिन में कप्तानी की थी.

सबसे कम उम्र में कप्तानी का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम

आईपीएल हिस्ट्री में सबसे कम उम्र में कैप्टेंसी करने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. उन्होंने 2011 में 22 साल 187 दिन की उम्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी की थी. हालांकि, वो ऑफिशियली 2013 में टीम के फुल-टाइम कैप्टन बने थे.

सबसे युवा कप्तानों की लिस्ट में शामिल हुए रियान पराग

अब रियान पराग उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने कम उम्र में आईपीएल टीम की कैप्टेंसी की है. देखिए टॉप 4 यंगेस्ट आईपीएल कैप्टन्स की लिस्ट

विराट कोहली (2011, आरसीबी) – 22 साल 187 दिन
स्टीव स्मिथ (2012, पुणे वॉरियर्स) – 22 साल 344 दिन
सुरेश रैना (2010, सीएसके) – 23 साल 112 दिन
श्रेयस अय्यर (2018, दिल्ली कैपिटल्स) – 23 साल 142 दिन

राजस्थान रॉयल्स के लिए नई उम्मीद

राजस्थान रॉयल्स के लिए ये बदलाव एक नई शुरुआत साबित हो सकता है. रियान पराग ने पिछले कुछ आईपीएल सीजन्स में शानदार प्रदर्शन किया है और अब टीम को उनसे कैप्टेंसी में भी बेहतरीन लीडरशिप की उम्मीद होगी. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: अनसोल्ड शार्दुल ठाकुर की LSG में हो सकती है एंट्री, बाएं हाथ के इंजर्ड तेज गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB के खिलाफ शानदार हैं अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड, आंकड़े देख खुश हो जाएंगे KKR फैंस

 

 

 

IPL 2025 ipl records riyan parag
      
Advertisment