IPL 2025: मुंबई इंडियंस रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेगी. सीएसके अपने गढ़ यानि चेपॉक में खड़ी होगी. ऐसे में MI के लिए यह मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है. हार्दिक पांड्या इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. वह एक मैच का बैन झेल रहे हैं. साथ ही अपने अहम तेज गेंदबाज की इंजरी के चलते मुंबई के खेमे में इस समय खलबली मची हुई है.
इस खिलाड़ी की चोट से मुंबई इंडियंस है सहमी
आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह के बिना उतरना पड़ सकता है. दरअसल उनके नंबर वन बॉलर इंजरी से रिकवर कर रहे हैं. मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण बुमराह के बिना कमजोर नजर आ रहा है. टूर्नामेंट शुरु होने से पहले इस टीम के लिए ये अच्छे संकेत नहीं हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बड़े मुकाबले में जस्सी मुंबई की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे.
अगले हफ्ते कर सकते हैं वापसी
रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह पिछले दिनों बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे. यहां मौजूद डॉक्टर उनकी फिटनेस का आकलन कर रिपोर्ट जारी करेंगे. दो सप्ताह में वह दूसरी बार यहां गए हैं. बुमराह के अगले हफ्ते तक फिट होने की संभावना है. हालांकि इस बीच ये खिलाड़ी सीएसके, गुजरात टाइटंस और केकेआर के खिलाफ मैच मिस करेंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ 4 अप्रैल को होने वाले मैच से मुंबई इंडियंस के बॉलर वापसी करते हुए दिख सकते हैं.
2.5 महीने से क्रिकेट से हैं दूर
30 वर्षीय पेसर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी पीठ में खिंचाव आया था. इसके चलते बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं ले सके. वहीं अब आईपीएल में भी उनके खेलने पर फिलहाल संशय है. दाएं हाथ के बॉलर को क्रिकेट से दूर हुए करीब 2.5 महीने से भी अधिक समय हो गया है.
ये भी पढ़ें: SRH vs RR Live: 3.30 बजे शुरू होगा मुकाबला, हैदराबाद में मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी, यहां देखें तमाम अपडेट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: करोड़ों की फीस वाले खिलाड़ी नहीं आए KKR के काम, RCB के खिलाफ ये तमाम धुरंधर हुए धड़ाम
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के खिलाफ खूब चलता है रोहित शर्मा का बल्ला, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई बनाम मुंबई के बीच खेले जा चुके हैं 37 मुकाबले, हेड टू हेड में इस टीम का पलड़ा है भारी